img-fluid

Anushka Sharma ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस, भाई को सौंपी पूरी जिम्मेदारी, जानें वजह

March 19, 2022


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर ब्रेकिंग खबर सामने आई है. एक्ट्रेस ने अपना प्रोडक्शन हाउस छोड़ दिया है. क्यों चौंक गए ना? लेकिन ये खबर सही है. अनुष्का शर्मा ने क्लीन स्लेट फिल्मस में अपने पद को छोड़ दिया है और प्रोडक्शन हाउस की पूरी जिम्मेदारी अपने भाई करणेश शर्मा (Karnesh Ssharma) को सौंप दी है.

अनुष्का ने इंस्टा पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख इसकी जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने लिखा- जब मैंने क्लीन स्लेट फिल्मस अपने भाई करणेश शर्मा के साथ शुरू किया था, प्रोडक्शन फील्ड में हम नौसिखिए थे. लेकिन हम कल्टर ब्रेकिंग कंटेंट के जरिए भारत में एंटरटेनमेंट का एजेंडा सेट करना चाहते थे.

आज जब हम अपनी जर्नी को देखते हैं तो मुझे गर्व होता है उसपर जो भी हमने क्रिएट किया है. हालांकि, क्लीन स्लेट फिल्मस (Clean Slate Filmz) कमर्शियल प्रोजेक्ट्स को लेकर मेरे विजन के साथ शुरू किया गया था. मुझे अपने भाई करणेश को क्लीन स्लेट फिल्मस को शेप देने, उसे वो बनाने के लिए जो वो आज है, उसके लिए क्रेडिट देना पड़ेगा.


”न्यू मदर होने के नाते जिसने एक्टिंग प्रोफेशन चुना है, मुझे अपनी जिंदगी पूरी तरह से नए सिरे से बैलेंस करनी है. इसलिए मैंने फैसला किया है कि जो भी समय मेरे पास है मैं उसे अपने पहले प्यार एक्टिंग को देना चाहूंगी. इसलिए मैंने क्लीन स्लेट फिल्मस से अलग होने का फैसला किया है. मैं कॉन्फिडेंट हूं कि करण उस विजन तक इसे लेकर जाएंगे जिसके साथ इसे शुरू किया गया था. मैं करणेश और क्लीन स्लेट फिल्मस की सबसे बड़ी चीयरलीडर रहूंगी. उम्मीद करूंगी कि क्लीन स्लेट फिल्मस के कई कल्टर ब्रेकिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहूं. ”

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी पोस्ट में भाई को शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार दिया है. अनुष्का ने चाहे ये प्रोडक्शन हाउस छोड़ दिया है, लेकिन वो इसके प्रोजेक्ट्स में आपको नजर आ सकती हैं. Clean Slate Filmz के बैनर तले NH10, परी, फिल्लौरी, बुलबुल, पाताल लोक जैसे दमदार प्रोजेक्ट्स बने हैं. परी, फिल्लौरी, NH10 का अनुष्का शर्मा भी हिस्सा रही हैं. अनुष्का के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी अगली फिल्म चकदा एक्सप्रेस है.

Share:

Chaitra Navratri 2022: इस दिन से शुरू होंगे चैत्र नवरात्रि, जानें कलश स्थापना का महत्व, मुहूर्त और पूजन सामग्री लिस्ट

Sat Mar 19 , 2022
डेस्क: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) हिंदू धर्म के पवित्र त्योहारों में से एक है. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है. सालभर में कुल 4 नवरात्रि आती हैं जिसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved