• img-fluid

    फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की तैयारियों में जुटीं Anushka Sharma

  • February 26, 2022

    अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Express) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म में अनुष्का (Anushka Sharma) तेज गेंदबाज झूलन के रोल में उनकी तरह विकेट गिराते नजर आएंगी। शुक्रवार को अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं, जिनमें वह गेंदबाजी की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए अनुष्का Anushka Sharmaने लिखा-‘ग्रिप बाय ग्रिप!’ इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग चकदा एक्सप्रेस भी लिखा है।



    ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन से प्रेरित है। इसकी कहानी महिला क्रिकेट को लेकर दुनिया की आंखें खोल देगी। जब झूलन ने क्रिकेट खेलने और इसके जरिये अपने देश का नाम रोशन करने का फैसला किया था, उस समय महिलाओं का क्रिकेट खेलने के बारे में सोचना तक मुश्किल था। महिला क्रिकेट की शक्ल और झूलन का जीवन बदल देने वाले तमाम किस्सों का ये एक नाटकीय रूपातंरण है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)


    ‘चकदा एक्सप्रेस’ को प्रोसित रॉय ने निर्देशित किया है। फिल्म को कर्णेश शर्मा प्रड्यूस कर रहे हैं। कहानी अभिषेक बनर्जी ने लिखी है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अनुष्का शर्मा Anushka Sharmaइस फिल्म से बतौर अभिनेत्री लगभग चार साल बाद कमबैक कर रही हैं। वह आखिरी बार शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आईं थी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी होने के चलते अनुष्का की इस फिल्म को लेकर फैंस में खासा कौतुहल बना हुआ है।

    Share:

    गंगूबाई काठियावाड़ी पर आया Neetu Kapoor का रिएक्शन

    Sat Feb 26 , 2022
    आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी  (Gangubai Kathiawadi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं फिल्म में आलिया भट्ट के अभिनय की भी हर कोई सराहना कर रहा है। वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस फिल्म को देखने के बाद उनकी होने वाली सास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved