नई दिल्ली। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने सुनील गावसकर ने गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। कोहली ने फील्डिंग में दो कैच छोड़े थे और बल्लेबाजी में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस मैच की कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावसकर ने विराट और अनुष्का को लेकर एक कॉमेंट किया था। इस कॉमेंट के बाद उनकी काफी आलोचना हुई। लोगों ने गावसकर को कॉमेंट्री पैनल से हटाने तक की बात कही। अब अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी इस पर जवाब दिया है। अनुष्का ने कहा है कि मिस्टर गावसकर, आपने इतने साल तक लोगों की निजी जिंदगी का सम्मान किया और क्या आपको नहीं लगता कि यह बात आपको हमारे-मेरे बारे में भी कायम रखनी चाहिए थी।
अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा, ‘मिस्टर गावसकर, यह बात सही है कि आपने जो कहा वह अच्छा नहीं था लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप यह बता सकें कि आपने पति के खेल के लिए आपने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए ऐसा बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं जानती हूं कि इतने सालों में आपने कॉमेंट्री के दौरान किसी भी क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको नहीं लगता कि आपको उसी तरह का सम्मान मेरे और हमारे लिए रखना चाहिए था?
ALSO READ: अनुष्का के जवाब पर सुनील गावस्कर ने दी अपनी सफाई, “इस वीडियो को देख बोला था”
मुझे यकीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर कॉमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो। उन्होंने कहा, ‘यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। आदरणीय मिस्टर गावसकर, आप एक महान हैं, जिनका नाम भद्रजनों के इस खेल में ऊंचा स्थान रखता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।
सुनील गावसकर ने कॉमेंट्री में किया विराट-अनुष्का पर भद्दा कॉमेंट, फैंस ने कहा कॉमेंट्री पैनल से हटाओ
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved