मुंबई (Mumbai)। कहा जाता है कि एक महिला की सबसे सुरक्षित जगह उसका घर होता है। लेकिन आपको यह जानकर कैसा लगेगा कि कोई आपको चुपके से देख रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ। आलिया अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी थीं, तभी पपराजी ने चुपके से उसकी तस्वीरें लीं। यह देखकर आलिया को गुस्सा आ जाता है। अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने आलिया का सपोर्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर आलिया की पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ”ऐसा पहली बार नहीं है जब लोग ऐसा कर रहे हैं। करीब दो साल पहले हमने उसे इस तरह से हमारी तस्वीरें लेते हुए देखा था और हमने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई थी। क्या आपको लगता है कि यह सब करने से आपको सम्मान मिलेगा? बहुत ही शर्मनाक हरकत।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved