• img-fluid

    Anushka Sharma और Sakshi Dhoni थीं क्लासमेट, दिलचस्प थी इन दोनों की मुलाकात

    January 13, 2021

    मुंबई। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi) में एक चीज कॉमन है। दोनों टीम इंडिया के क्रिकेटरों की पत्नियां हैं। हालांकि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दोनों एक समय में क्लासमेट भी रही हैं। अनुष्का ने कई साल पहले एक इवेंट में इस बारे में बताया था। अनुष्का ने कहा था कि मैं और साक्षी असम में एक छोटे से कस्बे में साथ ही रहा करते थे।

    उन्होंने जब मुझे बताया कि वह कहां रहती थीं तो मैंने कहा, वाह मैं भी वहां रही हूं। उन्होंने बताया कि मैंने उस स्कूल में पढ़ाई की थी तो मैंने कहा कि वही तो मेरा भी स्कूल था। अनुष्का शर्मा सोमवार को ही एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं, जबकि साक्षी धोनी भी एक बेटी जीवा की मां हैं। जीवा अब 5 साल की हो चुकी हैं।

    अनुष्का ने साल 2012 में दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वह धोनी की वाइफ साक्षी को बचपन से ही जानती हैं। साक्षी परी की ड्रेस में और अनुष्का घाघरे में स्कूल के दिनों में अनुष्का और साक्षी एक-दूसरे को जानती नहीं थीं। उनमें दोस्ती भी नहीं थी। अनुष्का ने कहा था, ”और तब मुझे एक पुरानी तस्वीर मिली, जिसमें साक्षी परी की ड्रेस में हैं और मैं घाघरे में दिख रही हूं, क्योंकि मैं माधुरी की फैन रही हूं।” यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जो कि उनके स्कूल में हुए फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन के समय की है, जिसमें दोनों हिस्सा लेती नजर आ रही हैं।

    Share:

    देश को दो और टीके मिलेंगे, फिर पीएम मोदी राज्यों के साथ करेंगे कीमत तय

    Wed Jan 13 , 2021
    नई दिल्ली। टीके की डोज राज्यों को मिलना शुरू हो चुका है लेकिन इस बीच टीके की कीमतों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। एक ओर राज्य सरकारें टीकाकरण पर खर्च के लिए केंद्र से मदद मांग रही हैं, वहीं दूसरी ओर एक सामान्य व्यक्ति के लिए टीका की कीमत क्या रखी जाए? यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved