img-fluid

अनुष्का ने शेयर की अपने बचपन की यादें

March 07, 2023

– इंदौर आई अनुष्का गई थी महू अपने पुराने घर को देखने

इंदौर। टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली के साथ इंदौर आई अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma came to Indore with Virat Kohli) 2 मार्च को अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए पहुंची थी। अब कल रात अनुष्का अन्य अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील शेयर करते (Sharing reel on official Instagram account) हुए लिखा है कि यह वही जगह है जहां उन्होंने पहली बार तैरना सीखा था। अनुष्का ने इस रील को ए वॉक डाउन द मेमोरी लेन… का नाम दिया है।


महू की गलियों में घूमती अनुष्का शर्मा ने रील के साथ लिखा है कि मध्यप्रदेश की यही वह जगह है, जहां उन्होंने पहली बार एक बच्चे के रूप में तैरना सीखा था और इसी जगह पर मेरे जन्मदिन पर एक वीडियो गेम खरीदने के लिए मेरे भाई ने मुझे बरगलाया था और उस वीडियो गेम से हमेशा वही खेला करता था। इसी जगह पर मैंने अपने पिता के साथ स्कूटर की सवारी की थी। अनुष्का ने महू और अपने पुराने घर की इस याद के साथ लिखा है कि यह जगह हमेशा ऐसे ही मेरे दिल का हिस्सा होगी। अनुष्का ने उस पुराने घर में जहां वे रहा करती थी जाकर फोटो भी क्लिक करवाएं। उनकी इस रील पर कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज आ चुके हैं। इतना ही नहीं, कई बॉलीवुड अभिनेता, अभिनेत्रियों ने उनकी इस रील पर रिएक्ट कर कमेंट भी किया है। उल्लेखनीय है कि टेस्ट मैच खत्म होने के दूसरे दिन अल सुबह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा उज्जैन महाकाल की शरण में भी पहुंचे थे। कुछ घंटे उन्होंने यहां बिताए थे और भस्मारती में भी शामिल हुए थे।

Share:

महंगाई ने बिगाड़ा बजट, घरेलू बचत 30 साल के निचले स्तर पर, कंपनियां उपभोक्ताओं पर डाल रही बोझ

Tue Mar 7 , 2023
नई दिल्ली। उच्च महंगाई से परिवारों का बजट बिगड़ता जा रहा है। लगातार बढ़ती इनपुट लागत की वजह से मार्जिन में आ रही गिरावट को देखते हुए सभी उद्योगों से जुड़ीं कंपनियां कीमतों का बोझ अब उपभोक्ताओं पर डाल रही हैं। इससे खपत में तेज गिरावट आ रही है और निम्न से लेकर मध्य आय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved