नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से निपटने के लिए एक राहत कोष(Relief Fund) बनाया हैl इसमें उन्होंने 2 करोड़ रुपए की राशि समर्पित (2 crore rupees dedicated) की हैl साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया था कि वह भी आगे आकर इस राहत कोष (Relief Fund) में दान देंl अब 24 घंटे बाद दोनों ने बताया है कि इस राहत कोष में 3.6 करोड़ रुपए की धनराशि आ गई हैl
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर दानदाताओं का आभार व्यक्त किया हैl उन्होंने लिखा है, ‘जिन्होंने योगदान दिया है, उन सभी का आभारl हम आधे रास्ते आ चुके हैंl हमें आगे बढ़ना हैl’
वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी यहीं पोस्ट शेयर किया हैl उन्होंने लिखा है, ’24 घंटे से कम समय में 3.6 करोड़ रुपए की राशि जमा कर ली गई हैl जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रहा हैl देश की सहायता करने के लिए धन जुटाने में मदद करेंl धन्यवादl’
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच उन्होंने देश की सहायता करने 7 करोड़ रुपए की राशि लोगों के साथ मिलकर इकट्ठा करने का प्रण लिया हैl इसमें आधे से ज्यादा की रकम जमा की जा चुकी हैंl
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved