img-fluid

राष्ट्रपति कोविंद के साथ हैदराबाद दौरे पर जाएंगे अनुराग ठाकुर, ‘Statue of Equality’ के करेंगे दर्शन

February 13, 2022


नई दिल्ली: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Central Minister Anurag Thakur) रविवार को हैदराबाद दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ (Statue of Equality) के दर्शन भी करेंगे, जिसका अनावरण इसी महीने 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी, समाज सुधारक और 11वीं सदी के संत रामानुजाचार्य (Ramanujacharya) की प्रतिमा का नाम है, जो 216 फुट ऊंची है. अनुराग ठाकुर शाम के वक्त शमशाबाद एयरपोर्ट पर उतरेंगे.

इसके बाद वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह सोमवार सुबह दूरदर्शन केंद्र का दौरा करेंगे. फिर टेलीविजन और रेडियो कार्यक्रमों पर वरिष्ठ लोगों के साथ समीक्षा करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भी रविवार को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ परिसर के पास रामानुजाचार्य की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण करेंगे. आयोजकों के अनुसार, कोविंद दोपहर के वक्त ‘जीवा’ आश्रम पहुंचेंगे. राष्ट्रपति इसके बाद मंदिर पहुंचेंगे और फिर स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी के दर्शन करने जाएंगे. उनके स्वागत के लिए एचएच स्वामी एक भाषण देंगे.


अधिकारियों को निर्देश दिए गए
राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी हैदराबाद आ रहे हैं. इस दौरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि सभी आवश्यक व्यवस्था की जाए. मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने बीआरकेआर भवन में विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों की मरम्मत और उस रास्ते की बैरिकेडिंग करें, जहां से इनका काफिला गुजरेगा. साथ ही यह सुनिश्चित भी करें कि प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो. मुख्य सचिव ने कहा कि किसी भी तरह की कमी ना हो इसके लिए अधिकारियों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

1000 करोड़ है प्रतिमा की लागत
‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ की बात करें, तो इसे दुनिया की सबसे ऊंची बैठी मूर्तियों में से एक कहा जाता है. यह प्रतिमा हैदराबाद के बाहरी इलाके में है और 45 एकड़ के परिसर में स्थित है. जिसकी आधारशिला 2014 में रखी गई थी. इस परियोजना की लागत 1,000 करोड़ रुपये आई है और ये पैसा दुनियाभर के श्रद्धालुओं से दान के तौर पर आया है. प्रतिमा का निर्माण एक आधार ‘भद्र वेदी’ पर किया गया है, जो 54 फीट लंबा है. स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी के दर्शन करने वालों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल हैं.

Share:

मिठाई की दुकानों में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने तीन लोगों को बचाया

Sun Feb 13 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तम नगर (Uttam nagar Delhi) में मिठाई की दुकानों (Sweet Shops) में सुबह आग (Fire) लग गई, दुकान में भीषण आग लगने से तीन लोग (Three People) भी फंस गए जिन्हें दमकलकर्मियों (Firefighters) ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया (Rescued) है। दरअसल दमकल विभाग को 10 बजकर 45 मिनट पर उत्तम नगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved