नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of the Opposition Rahul Gandhi) लगातार जाति गणना (Caste Census) का मुद्दा उठा रहा है। कल लोकसभा में राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur ) ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, जिसकी अपनी जाति का पता नहीं वह जाति गणना की बात कर रहा है। अनुराग ठाकुर के भाषण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की। वहीं, सपा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) संसद में भी भड़क गए। उन्होंने पूछा कि आखिर अनुराग ठाकुर नेकिसी की जाति कैसे पूछ ली।
इसके बाद अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें अखिलेश यादव पत्रकारों से घिरे हुए दिख रहे हैं। एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने गलत ढंग से प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कैमरा अलग ले जाने को कहा और बार-बार पत्रकार का नाम पूछना शुरू कर दिया। इसके बाद अखिलेश ने पत्रकार से पूछा- तुम पिछड़े हो कि क्या हो? नाम क्या है तुम्हारा? इसके बाद अखिलेश ने वहीं खड़े दूसरे पत्रकार से उनका नाम बताने के लिए कहा। अखिलेश यादव को जैसे ही पत्रकार का नाम पता चला तो उन्होंने कहा, अरे मिश्रा जी कुछ तो शर्म करो।
जाति कैसे पूछ ली अखिलेश जी ? pic.twitter.com/uaFujlDWrD
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) July 31, 2024
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में दिये अनुराग ठाकुर के भाषण की मंगलवार को सराहना की और कहा कि इसेअवश्य सुना जाना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान, विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संबोधन पर जमकर पलटवार किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved