img-fluid

राहुल गांधी पर बरसे अनुराग ठाकुर, कहा- चले थे मोहब्‍बत की दुकान खोलने, बना बैठे नफरत का मेगा मॉल

September 15, 2023

उदयपुर: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कल गुरुवार को मध्‍य प्रदेश की जनसभा में सनातन धर्म के ख‍िलाफ बयानबाजी करने वाले व‍िपक्ष पर प्रहार क‍िया था और कहा था क‍ि सनातन धर्म पर इन दिनों देश में खूब बयानबाजी की जा रही है. विपक्ष सनातन (Sanatan Dharma) को खंड-खंड करना चाहता है. इस कड़ी में अब भाजपा के वर‍िष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने भी हमला बोला है और I.N.D.I गठबंधन के नेताओं खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘मोहब्‍बत की दुकान’ (Mohabbat ka dukaan) पर सवाल खड़े क‍िए हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बगैर नाम ल‍िए न‍िशाना साधते हुए क‍ि ”कुछ लोग ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने गए थे, इसकी जगह उन्होंने ‘नफरत का मेगा मॉल’ बना लिया है. कुछ लोग हिंदुओं का अस्तित्व मिटाना चाहते हैं और ‘सनातन धर्म‘ को कुचलना चाहते हैं…”

उन्‍होंने I.N.D.I. एलायंस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया क‍ि कोई हिंदुओं के अस्‍त‍ित्‍व को म‍िटाना चाहता है, कोई सनातन धर्म को खत्‍म करना चाहता है, कुचलना चाहते हैं, जड़ से खत्‍म करना चाहते हैं. और एक के बाद दूसरा, दूसरे के बाद तीसरा, घमंड‍िया गठबंधन (Ghamandiya Gathbandhan) का नेता सनातन धर्म को जड़ से खत्‍म करने की बात करता है.

उन्‍होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि दुन‍ियाभर में जाकर भारत के संव‍िधान और लोकतंत्र को बचाने की बड़ी-बड़ी बात करते हैं. लेक‍िन अब उनके मुंह में दही जम गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस शास‍ित राजस्‍थान सरकार पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा क‍ि विपक्ष शासित राज्यों ने अपने यहां लगने वाले वैट को बढ़ा दिया है. जबकि बीजेपी शासित राज्यों ने वैट कम कर दिया है. राजस्थान में पेट्रोल सबसे महंगा है. राजस्थान के लोग अपनी सीमा पार करके पेट्रोल खरीदने के लिए आते हैं.


बताते चलें क‍ि पीएम मोदी ने सागर के बीना में आयोजि‍त जनसभा में घमंड‍िया गठबंधन पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा था क‍ि इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है. लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई मीटिंग में ये घमंडिया गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है. इन्होंने अपना एक Hidden agenda भी तय कर लिया है. इस घमंडिया गठबंधन (Ghamandiya Gathbandhan) की नीति और रणनीति भारत की संस्कृति पर हमला करने की है. इस I.N.D.I Alliance का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो. इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो.

प्रधानमंत्री मोदी ने इन दलों पर हमला बोलते हुए यह भी कहा था क‍ि ये घमंडिया गठबंधन वाले सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं. जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया. ये घमंडिया गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं.

उन्‍होंने यह भी कहा था क‍ि आज इन लोगों ने खुलकर बोलना शुरू किया है. कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं. देश के कोने-कोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है. I.N.D.I alliance वाले सनातन को मिटाकर देश को एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं. लेकिन हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है. हमारी एकजुटता से उनके मंसूबो को नाकाम करना है.

Share:

बंद करो भागवत कथा नहीं तो रच दूंगा महाभारत का इतिहास... दरोगा ने दी खुली धमकी

Fri Sep 15 , 2023
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में हो रही भागवत कथा में एक दरोगा का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है. दरोगा ने भागवत कथा रुकवाते हुए आयोजकों को धमकाया है. कहा कि ‘दो मिनट में पांडाल खाली करो नहीं, तो यहां महाभारत का इतिहास रच दूंगा’. इस संबंध में कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved