रांची । पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने सोमवार को झारखंड (Jharkhand) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन यात्रा के तहत पलामू जिले के उतारी रोड व हुसैनाबाद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने राज्य सरकार पर झारखंड (Jharkhand) में लव जिहाद और लैंड जिहाद (Love Jihad and Land Jihad) को बढ़ावा देकर प्रदेश की जमीन और जनसंख्या के संतुलन को बदलने का आरोप लगाया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरा झारखंड परिवर्तन की मांग कर रहा है क्योंकि यहां जनकल्याण के बजाय ‘जिहाद कल्याण’ का काम चल रहा है और भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो झारखंड के हितों की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध है.
‘जनंसख्या का संतुलन बिगड़ रहा है’
उन्होंने कहा, ‘झारखंड की वर्तमान जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी सरकार ने पहले दिन से ही जनता के साथ विश्वासघात किया है. आज ये सरकार भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था की बदहाली और आदिवासी हितों की उपेक्षा का प्रतीक बन गई है. आज हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लैंड जिहाद से जमीन और जनंसख्या का संतुलन बिगड़ रहा है लेकिन झारखंड सरकार को जनभावना से कोई सरोकार नहीं है.’
‘घुसपैठियों की संरक्षक बन गई है सरकार’
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘झारखंड के पूर्वात्तर राज्य में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी चेंज हो गई है. बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा संथाल परगना के पाकुड़, तारानगर, गोपीनाथपुर, गायबथान जैसे स्थानों पर आदिवासी बहनों को बहला-फुसलाकर शादी कर शोषण किया जा रहा है मगर हेमंत सोरेन सरकार आंखों पर पट्टी बांधकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की संरक्षक बन गई है.’
उन्होंने कहा, ‘हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों और बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण आदिवासी अस्मिता के लिए खतरा पैदा हो गया है. एक साजिश के तहत आदिवासी बेटियों से बांग्लादेशी शादी कर रहे हैं और उनकी जमीन हड़प रहे हैं और यहां की प्रदेश सरकार इस कुकृत्य पर कार्रवाई करने के बजाय इसे बढ़ावा दे रही है.’
‘सरकार बनते ही हेमंत सोरेन ने भुला दिए सारे वादे’
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. लोगों को नौकरी मिली क्या. नौकरी देने के बजाय हेमंत सोरेन की सरकार युवाओं को दौड़ा रही है. ऐसा दौड़ा रहे हैं कि युवा दौड़ते-दौड़ते मर जाएं. झारखंड में एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं और तो और अब पेपर के नाम पर झारखंड को घंटों इंटरनेट की सुविधा से दूर रखा जाने लगा है.’
उन्होंने कहा, ‘पैसे लेकर नौकरियां बांटी जा रही हैं. गरीब, युवा, आदिवासी को नौकरी नहीं मिलती. चुनावों में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, महिलाओं को 2000 रुपए पेंशन का वादा किया, नवविवाहित बहनों को सोने का सिक्का देने का वादा किया मगर हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने के बाद सारे वादे भुला दिए.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved