img-fluid

दिल का दौरा पड़ने के बाद Anurag Kashyap की हुई सर्जरी, अब ऐसी है हालत

May 27, 2021

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर (Bollywood film director) अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बीते रविवार को तबीयत बिगड़ गई थी. सीने में दर्द (Chest pain) होने की वजह से उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital)कराया गया. जांच के बाद सामने आया कि उन्हें दिल का दौरा(heart attack) पड़ा है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी एंजियोप्लास्टी(Angioplasty) की. अब धीरे-धीरे अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की हालत में सुधार आ रहा है.
दरअसल अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सीने में दर्द और शरीर में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से चेकअप कराया. डाकटर ने तुरंत ही एंजियोप्लास्टी की, जिसमें पता चला कि अनुराग को हार्ट में ब्लॉकेज है. इसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती कर दिया गया.



अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल अनुराग की सर्जरी हो रही है और वे पहले से बेहतर हैं और धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. डॉक्टर्स ने एक हफ्ते तक आराम करने के लिए कहा है. उसके बाद ही अनुराग काम पर वापसी कर सकते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की पाइपलाइन में फिल्म ‘दोबारा’ (Dobaaraa) है. इस फिल्म में तापसी (Taapsee Pannu) नजर आने वाली हैं. ‘मनमर्जियां’ के बाद दोनों दोबारा एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है.
बता दें, आईटी रेड वाले मामले के बाद से ही अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) खबरों से दूर हैं. ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अनुराग की बेटी आलिया कश्यप भी उनकी तरह ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इन दिनों वे खूब चर्चा में भी रहती हैं.

Share:

देश में पिछले 24 घंटों में मिले Corona के 2.11 लाख से ज्यादा नए मामले, 3847 लोगों की मौत

Thu May 27 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले लगातार कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3847 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2,83,135 मरीज स्वस्थ हुए है। गुरुवार सुबह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved