• img-fluid

    Anurag Kashyap की बेटी ने सोशल मीडिया पर कहा- हुआ था मेरा यौन उत्‍पीड़न

  • February 27, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)  की बेटी आलिया कश्यप (Alia Kashyap) इनदिनों चर्चा में हैं. कुछ समय पहले उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज (Bold Photos) शेयर की थीं. जिसपर उन्हें जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. इस बात से वे काफी घबराई हुई हैं और उनका मानना है कि वे अपनी लाइफ में इतना कभी नहीं डरीं जितना डर उन्हें पिछले कुछ हफ्तों में अपनी फोटोज पर कमेंट्स पढ़कर लगने लगा है. उन्होंने भद्दे कमेंट्स का स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने पुरानी याद भी साझा की है जब उनका सेक्शुअल हैरासमेंट (Sexual Harassment) किया गया था. आलिया ने रेपिस्ट मानसिकता (Rapist Mentality) वाले लोगों को निशाना बनाया है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap)


    आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा- पिछले कुछ हफ्ते मेरी मेंटल हेल्थ (Mental Health) के लिए काफी मुश्किल रहे हैं. जबसे मैंने लिंगरी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं मुझे बहुत भद्दे और अभद्र कमेंट्स मिल रहे हैं. मैंने कभी भी इतना डरा हुआ और सहमा महसूस नहीं किया कि मेरे दिमाग में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) को डिलीट करने का ख्याल भी आ गया. हम लोग उस देश में रहते हैं जहां पर लोग महिला के यौन उत्पीड़न के बाद कैैंडल मार्च (Candle March) निकालते हैं लेकिन जब वो जिंदा रहती है तो उसे कोई प्रोटेक्ट नहीं करता. सच तो ये है कि भारत में महिलाएं सेक्शुअली हैरास होते हुए ही बड़ी होती हैं. मैं ऐसे ही भद्दे कमेंट्स सुनते हुए बड़ी हुई हूं. यही नहीं, माइनर एज में एक मिडिल एज्ड शख्स ने मेरा यौन उत्पीड़न भी किया था.

    भद्दे और घिनौने कमेंट्स (Comments) का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शख्स ने कहा कि- ये कुछ लोग ऐसी ही मानसिकता के हैं जो मुझे फॉलो करते हैं, मेरी फोटोज देखते हैं और उसके बाद मुझे हैरास भी करते हैं. जो कुछ भी मैं पोस्ट करती हूं अगर उससे लोगों को असहमति है तो वे मुझे अनफॉलो (Unfollow) करने के लिए आजाद हैं. मेरी कोई भी पोस्ट किसी के लिए मुझे सेक्शुअली हैरास करने का इनविटेशन नहीं होती. ये मेरा शरीर है मेरी लाइफ (Life)है. मैं डिसाइड करूंगी कि मुझे इसके साथ क्या करना है. बता दें कि आलिया कश्यप यूएस (US) के कैलिफॉर्निया (California) में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 9 हजार फॉलोअर्स (Followers) हैं.

    Share:

    शनिवार का राशिफल

    Sat Feb 27 , 2021
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – बसंत माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, शनिवार, 27 फरवरी 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved