img-fluid

सुशांत को इग्नोर करने का अनुराग कश्यप को आज भी है मलाल, बोले- घटना के तीन हफ्ते पहले…

January 29, 2023

डेस्क। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अभय देओल के साथ विवाद के बाद अब उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर खुलकर बात की है। अनुराग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सुशांत के अनुरोध के बाद उनके साथ काम न करने का उन्हें अफसोस है।

इस बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया कि सुशांत ने मौत से तीन हफ्ते पहले उनसे बात करने की कोशिश की थी। हालांकि, उस वक्त उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि सुशांत के साथ उनके अनुभव अच्छे नहीं थे। अनुराग ने कहा, ”मुझे इन चीजों को समझने में डेढ़ साल लग गए कि मैं जल्दी प्रतिक्रिया देता हूं।” इस दौरान अनुराग ने आगे बताया कि वह अब बदल चुके हैं, लेकिन अभी भी उन्हें अंदर कोई फिल्टर नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि अब उन्हें यह भी समझ आ गया है कि हर बात कहने की आवश्यकता नहीं है।


गौरतलब है कि साल 2020 में एक समाचार चैनल से बात करते हुए अनुराग ने बताया था कि यशराज फिल्म के साथ काम करने के लिए सुशांत ने उनकी फिल्म छोड़ दी थी। तब उन्होंने खुलासा किया था कि सुशांत ने अनुराग की फिल्म रिजेक्ट कर शुद्ध देसी रोमांस साइन कर ली थी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री में हर आउटसाइडर एक्टर को वाईआरएफ का वैलिडेशन चाहिए होता है, ऐसा सुशांत के साथ भी था इसलिए उन्हें इस बात की कोई शिकायत नहीं है। बातचीत में आगे, उन्होंने यह भी बताया था कि एमएस धोनी की रिलीज के समय जब मुकेश छाबड़ा ने सुशांत से उनकी फिल्म में काम करने को लेकर पूछा तब भी सुशांत ने अनुराग को कॉल नहीं किया।

Share:

शाहरुख खान की 'पठान' का जलवा, राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में रखी गई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

Sun Jan 29 , 2023
डेस्क। शाहरुख खान की ‘पठान’ का डंका हर ओर बज रहा है। पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और चार दिनों में दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। देश-विदेश में ‘पठान’ को शानदार रिस्पांस मिल रहा है और कमाई के मामले में दिन-ब-दिन ‘पठान’ कामयाबी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved