मुंबई। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और निर्माताओं में शुमार हैं। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में दी हैं। निर्देशन के अलावा वह अभिनय में भी (Anurag Kashyap) अपना हाथ आजमा चुके हैं और कई फिल्मों और सीरीज में शानदार अदाकारी की है। अनुराग ने ना सिर्फ नाम कमाया बल्कि खूब शोहरत और दौलत भी कमाई है। आज अनुराग (Anurag Kashyap) अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस अवसर पर जानते हैं कि निर्देशक-अभिनेता के पास की धन-दौलत है।
अनुराग कश्यप का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ है। उनका जन्म 10 सितंबर 1972 को हुआ, अभिनेता आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि अनुराग निर्देशक, निर्माता, अभिनेता के साथ-साथ लेखक भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों की कहानी भी लिखी है।
साल 2012 में आई क्राइम ड्रामा गैंग्स ऑफ वासेपुर से अनुराग कश्यप को और नाम मिला। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग ने किया था। फिल्म को खूब पसंद किया गया। फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिका निभाई है।
इसके अलावा अनुराग ने सेक्रेड गेम्स’, ‘लस्ट स्टोरी’, ‘बॉम्बे वैलवेट’, ‘देव डी’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘नो स्मोकिंग जैसी फिल्में और सीरीज बनाई। इन फिल्मों ने उन्हें शोहरत के साथ-साथ खूब पैसा भी दिया। निर्देशक को मालामाल कर दिया।
अनुराग कश्यप के नेटवर्थ की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 850 करोड़ रुपये है। इस मामले में उन्होंने कई दिग्गज अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है। अनुराग कश्यप बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिया निर्देशकों में से एक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved