पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह फैसला पश्चिम बंगाल में हिंसा को रोकने और वहां शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए लिया गया है। इसके खिलाफ फिल्म के मेकर्स ने बैन हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में ट्वीट किया है।
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में दर्शाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को इस्लाम में धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करके आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) में भर्ती किया गया। 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने विवादों का तूफान खड़ा कर दिया है। इसे विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिलहाल इस फिल्म को दर्शकों का तूफानी रिस्पॉन्स मिल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved