img-fluid

करण जौहर के मुरीद हुए अनुराग कश्यप, बोले- मैंने दो बार देख ली ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

July 30, 2023

मुंबई। करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए वह काफी लंबे वक्त बाद निर्देशन की दुनिया में लौटे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने लीड रोल अदा किया है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, फिल्म जगत की तमाम हस्तियां इस फिल्म की दिल खोलकर तारीफ कर रही हैं। इस लिस्ट में अब अनुराग कश्यप का नाम भी जुड़ गया है।

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए करण जौहर की जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं, एक्टर ने यह दावा भी किया है कि उन्हें यह फिल्म इतनी पसंद आई है कि वह इसे दो बार देख चुके हैं। अनुराग ने बाकायदा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर एक लंबा नोट लिखा है।

अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘करण जौहर की अब तक की बेस्ट फिल्म। वह अपनी दुनिया कभी नहीं छोड़ते और साथ ही पंच देने में भी पीछे नहीं रहते। यह करण जौहर की दूसरी फिल्म है, जिसके मैंने दो टिकट खरीदे। जो लोग मुझ पर भरोसा करते हैं, मैं उन सभी से यह फिल्म देखकर आने के लिए कह रहा हूं। शानदार रणवीर सिंह और प्रतिभाशाली आलिया भट्ट और इन दोनों की गजब की केमिस्ट्री ने फिल्म को और बेहतर बना दिया है’।


अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, ‘एक लंबे वक्त बाद मैं मुख्यधारा की किसी हिंदी फिल्म में इतने अच्छे डायलॉग देख पा रहा हूं, जहां लोग इस तरह बात कर रहे हैं, जैसे कि वे करते हैं। फिल्म का मेरा पसंदीदा हिस्सा धर्मेंद्र और शबाना आजमी की एक तरफा प्रेम कहानी और कुलमाता जया बच्चन की की पितृसत्तात्मक खलनायकी है’।

अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, ‘करण जौहर ने फिल्म में हमारी कंडीशनिंग की वजह से आने वाले हर गर्व, हर तरह की शर्म और डर को शानदार तरीके से पेश किया है। उन्होंने हमारी कंडीशनिंग को चुटीले अंदाज में हिम्मत के साथ दिखाया है। रणवीर सिंह का ‘डोला रे डोला रे’ पर डांस फिल्म का हाई पॉइंट है। पूरी फिल्म मनोरंजन से भरपूर है, जिसे देखते हुए आप हंसते हैं, रोते हैं। आप मानो या न मानो, इसे मैंने दो बार देखा है। यह मुख्यधारा की हिंदी फिल्म है, जिसे मैं लंबे समय से मिस कर रहा था। मैं जिस करण जौहर को जानता हूं, उनका पूरा अंदाज इस फिल्म में झलक रहा है’।

अनुराग कश्यप के इस पोस्ट पर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स फिल्म का इतना अच्छा रिव्यू करने के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन पर आरोप लगा रहे हैं कि वह करण की फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हमने तुम्हें गंभीरता से लेना बंद कर दिया है। इसलिए, फर्जी तारीफ बंद करो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘फिल्म का प्रमोशन बंद करो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अनुराग कश्यप करण जौहर की फिल्म प्रमोट कर रहे हैं, और कितना विकास चाहिए?’

Share:

महंगाई का तड़का: सब्जियों के बाद जीरा ने भी तोड़े रिकार्ड

Sun Jul 30 , 2023
नई दिल्‍ली (News Delhi)। बारिश के समय देश में टमाटर व हरी सब्जियों के साथ साथ जीरा (Cumin seeds) भी महंगाई का तड़का (The dawn of inflation) लगा रहा है। दाल में मिर्ची तीखापन दे रही है। यहां तक कि सब्जी से टमाटर (vegetable to tomato) तो पूरी तरह से गायब हो चुका साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved