मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप गुरुवार को रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को एक विशेष उपहार देने उनके दफ्तर पहुंचे। लेकिन बिल्डिंग के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। इस बात की जानकारी कामरा ने ट्वीट कर दी है।
स्टैंड-अप कॉमेडियन ने ट्वीट कर अपनी और अनुराग कश्यप की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे रिपब्लिक टीवी के ऑफिस के बाहर खड़े हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कामरा ने लिखा “बर्थडे बॉय अनुराग कश्यप और मैं अर्नब गोस्वामी को ‘पत्रकारिता में उत्कृष्टता’ का अवार्ड देने रिपब्लिक टीवी के ऑफिस गए थे, लेकिन रिपब्लिक के सिक्योरिटी गार्ड ने कहा बिना परमिशन अंदर जाना माना है।”
वहीं कामरा के ट्वीट को शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा “बेस्ट बर्थडे एवर उसने पूछा था, “किधर हूँ मैं?” तो मैं गया । बोला बिना परमिशन अलाउड नहीं है। यह रिपब्लिक वालों को भी परमिशन लेना चाहिए ना।” दिलचस्प बात यह है कि पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए जो अवार्ड वे अर्नब को देने गए थे उसमें ‘चप्पल’ को अवार्ड की तरह फ्रेम किया था।
यह पहली बार नहीं है जब कामरा ने रिपब्लिक टीवी या उसके संपादक अर्नब गोस्वामी को निशाना बनाया है। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद गोस्वामी ने अपने शो- पूछता है भारत में कहा था कि पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराया जाना चाहिए और जो भी जीवन में ड्रग्स लिया हो उसके सब अवॉर्ड वापस ले लिए जाएं।
इस पर कामरा ने कहा था कि देश में कोरोना टेस्ट का अता-पता नहीं पर अर्नब पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं। अर्नब बोल रहा है कि पूरे बॉलीवुड का ड्रग टेस्ट कराओ। अगला सेल्फी लेने के लिए प्रधानमंत्री को किसी नशामुक्ति केंद्र में जाना पड़ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved