• img-fluid

    अनूपपुरः पटवारी निकला करीब दो करोड़ का आसामी

  • March 28, 2021
    अनूपपुर। ईओडब्ल्यू रीवा (Eow Rewa) की 25 सदस्यी टीम ने शनिवार को एक पटवारी (Patwari) के कोतमा (Kotma)स्थित मकान में छापामार कार्रवाई की। देर शाम तक चली कार्रवाई में लगभग 1 करोड़ 92 लाख की संपत्ति की जानकारी मिली है, पटवारी की पदस्थापना से अब तक में कुल आय लगभग 23,44,198 रुपये आंकी गई है। अभी ईओडब्ल्यू (Eow) के द्वारा सर्च कार्यवाही जारी है!


    आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन (Superintendent of Police Virendra Jain) ने बताया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ मुख्यालय भोपाल से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने अशोक कुमार सोनी पुत्र सीताराम सोनी हाल पटवारी हल्का पसरवार तहसील अनूपपुरके विरुद्ध अनुपात हीन संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाए थे। अशोक कुमार सोनी वर्ष 2007 में पटवारी के पद पर नियुक्त हुआ! जानकारी के अनुसार पूर्व में भी आयकर विभाग द्वारा इन आरोपों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी एवं कलेक्टर अनूपपुर द्वारा भी आरोपो की जांच कराते उसे निलंबित किया गया था। इसके बाद एक बार फिर ईओडब्ल्यू ने पटवारी की जांच की है !
    पटवारी अशोक सोनी के मकान पर शनिवार सुबह से चल रही कार्यवाही देर शाम तक जारी रही। ईओडब्ल्यू ने पटवारी के निवास कोतमा एवं आसपास की भूमि के करीब 25 रजिस्ट्री, जिनकी कीमत 64,74,000 रुपये, मकान एवं दुकान निर्माण मूल्य करीब 97,45,000 रुपये व वाहन एक मारुति कार एक मोटरसाइकिल जिसकी अनुमानित लागत 6 लाख आंकी गई ! वहीं चांदी सोने आभूषण की कीमत 3,70,000, बीमा पालिसी 4,00,000, एलआईसी प्रीमियम में जमा राशि 1,19,664 ,आठ बैंक खाते ,जिसमें जमा राशि करीब 9,25,000, निवेश एवं घरेलू सामान करीब 5,00,000 ईओडब्ल्यू ने जब्त किए हैं, जबकि अभी अनूपपुर स्थित मकान की जांच करना बाकी है!
    शिकायत के सत्यापन में यह पाया गया कि पटवारी के पद में रहकर अनुपात हीन संपत्ति अर्जित करने से थाना आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल में धारा 120 बी एवं धारा 13 (1) बी 13 (2 )1988 (संशोधन अधिनियम 2018) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 20/ 2021 पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना में लिया गया वही ईओडब्ल्यू के 25 सदस्य टीम ने 27,3 ,2021 की सुबह सर्च वारंट लेकर टीम द्वारा आरोपी के वार्ड क्रमांक 7 नगर पालिका कोतमा स्थित आवासीय व्यवसायिक परिसर में छापा कार्यवाही की गई ! छापामार कार्यवाही में निरीक्षक, मोहित सक्सेना, निरीक्षक प्रवीन चतुर्वेदी ,निरीक्षक सज्जन सिंह परिहार, उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक गरिमा त्रिपाठी ,संतोष पांडे ,आरक्षक घनश्याम त्रिपाठी, सत नारायण मिश्रा ,पुष्पेंद्र पटेल, धनंजय अग्निहोत्री, पूर्णिमा सिंह एवं चालक ओमकार शुक्ला के द्वारा कार्यवाही की गई !

    Share:

    भोपाल: Trainee Aircraft हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कोई जनहानि नहीं

    Sun Mar 28 , 2021
    भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधीनगर (Gandhi Nagar Police Station) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशनखेड़ी के पास शनिवार को एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त (Trainee plane crash) हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। गनीमत रही कि विमान में गिरने के बाद आग नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved