img-fluid

अनूपपुर: वोटरों को स्वेच्छानुदान का पैसा बांटकर लुभा रहे मंत्री बिसाहूलाल

October 13, 2020

  • कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

भोपाल। प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस एवं भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच कांग्रेस ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह पर आरोप लगाए हैं कि वे अपने चुनाव क्षेत्र अनूपपुर में मतदाताओं को स्वेच्छानुदान का पैसा बांटकर मतदाताओं को प्रलोभन दे रहे हैं। कांग्रेस ने इस संबंध में मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है और राशि वितरण पर तत्काल रोक लगाने का ज्ञापन दिया है। प्रदेश कांगे्रस के प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी बिसाहुलाल सिंह आम मतदाताओं को एक आवेदन का प्रारूप प्रोफार्मा वितरित किया जा रहा है, जिसमें उल्लेखित है कि कोरोना महामारी के चलते मेरी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हैं एवं परिवार के भरण पोषण करने में बहुत परेशानी हो रही है। मुझे शासन द्वारा कोई हितग्राही योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अत: मंत्री से निवेदन है कि मुझे स्वेच्छानुदान राशि देने की कृपा करें। प्रोफार्मा में स्थान-अनूपपुर आधान नं … खाता नं. आईएफएससी कोड….., बैंक का नाम, प्रार्थी, नाम, पता, अनूपपुर जिला अनूपपुर म.प्र. अंकित है। आरोप हंै कि मंत्री ने हजारों लोगों को प्रोफार्मा वितरित किए हैं। भाजपा प्रत्याशी द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने वाले हजारों मतदाताओं के खाते में करीब-करीब 15 हजार रूपये की राशि जमा कराई जा रही है।

इंदौर कलेक्टर, डीआईजी को तत्काल हटाएं
कांगे्रस ने चुनाव आयोग से इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा, एसडीएम, एडीएम को पद से तत्काल हटाने की मांग की है। आरोप हैं कि ये अधिकारी सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के पक्ष में काम कर रहे हैं। डीआईजी चारी पिछले विधानसभा चुनाव में भी इंदौर में पदस्थ है तथा वर्षों से विभिन्न पदों पर इंदौर में पदस्थ है वे भी भाजपा के पक्ष में कार्य कर रहे है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताडित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले कांगेे्रस नगर निगम इंदौर की आयुक्त प्रतिभा पाल को हटाने की मांग चुकी है।

Share:

कोरोना संकट : गरबा आयोजन न होने से 40 से 50 करोड़ का नुकसान, 20 हजार श्रमिक होंगे प्रभावित

Tue Oct 13 , 2020
अहमदाबाद । कोरोना संकट के चलते राज्य सरकार ने नवरात्र पर होने वाले सामूहिक भव्य आयोजनों पर प्रतिबंध लगा देने से व्यापारियों को 40-50 करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना है। 20 हजार लोगों को रोजगार नहीं मिल पायेगा और प्लाट मालिकों को भी करोड़ों का नुकसान होगा। नगर के पार्टी प्लॉट एसोसिएशन के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved