• img-fluid

    टीआरपी लिस्ट में छिन गया अनुपमा का ताज, बेटी बोली..

  • November 16, 2024

    मुंबई। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की निजी जिंदगी में चल रही उलझनों के बीच उनके सीरियल अनुपमा की टीआरपी (TRP) में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते कई सालों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ यह सीरियल खिसक कर दूसरे पायदान पर आ चुका है। इसके कॉम्पटिटर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने ‘अनुपमा’ को पछाड़ दिया है और अब नंबर 1 शो बन चुका है। अनुपमा सीरियल पहली बार इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। रुपाली गांगुली का शो अनुपमा लीप के बाद कई बदलावों से गुजरा है और जहां वनराज शाह और अनुज कपाड़िया जैसे कई मुख्य किरदारों को हटाया गया है वहीं अब शो में कोई भी मेल लीड एक्टर नहीं बचा है।



    बेटी ने रुपाली गांगुली पर लगाए गंभीर आरोप
    शो छोड़ने के बाद अनुपमा सीरियल की स्टार कास्ट से कई लोगों ने रुपाली गांगुली पर आरोप लगाए थे। किसी ने कहा कि वह सेट पर दादागिरी चलाती हैं तो किसी ने उनके बर्ताव को लेकर सवाल उठाए। इसके कुछ ही वक्त बाद रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी की एक पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गई जिसमें उन्होंने रुपाली गांगुली पर घर तोड़ने और उनके पिता को चुराने जैसी बातें कहीं। कुछ ही दिन बाद रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी का इंटरव्यू भी आ गया जिसमें उन्होंने रुपाली के खिलाफ कई सनसनीखेज और गंभीर आरोप लगाए। इसी बीच अब उनके शो की टीआरपी गिरने की खबर आई है, जिसके बाद इन दोनों चीजों को जोड़कर देखा जा रहा है।

    टीआरपी लिस्ट में छिन गया अनुपमा का ताज
    समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल YRKKH अब 2.3 मिलियन इम्प्रेशन्स के साथ टीआरपी का बादशाह बन चुका है। इसने रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा को पछाड़ दिया है। शो में अभी अभिरा और रूही की प्रेग्नेंसी वाला ट्रैक चल रहा है जिसे दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं अनुपमा सीरियल में कहानी परिवार की बनती बिगड़ते स्थितियों और राही की जिंदगी में चल रही कश्मकश को दिखा रही है। पहली बार टीआरपी लिस्ट में नीचे आए अनुपमा सीरियल की टीआरपी 2.2 मिलियन इम्प्रेशन्स रही है।

    टॉप 10 की लिस्ट में इन सीरियल्स के भी नाम
    टीआरपी लिस्ट में बाकी शोज की बात करें तो नेहा हरोसा और कंवर ढिल्लों स्टारर टीवी सीरियल ‘उड़ने की आशा’ लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। इसके अलावा हिबा नवाब का शो ‘झनक’ लिस्ट में चौथे नंबर पर आ चुका है। यह शो यूथ और रिश्तों के समीकरणों को लेकर बात करता है जिसकी कहानी दर्शकों को काफी इंगेजिंग लग रही है। लिस्ट में पांचवीं पोजिशन मिली है टीवी सीरियल ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ को, जिसकी कहानी एक ऐसी वकील के बारे में है, जो न्याय के लिए लड़ती है। तारक मेहता जैसे शोज का टॉप 5 में कहीं नामोनिशान नहीं है। लिस्ट में GHKPM नंबर 6 पर है और ‘मंगल लक्ष्मी’ को मिली है सातवीं पोजिशन। लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा शो TMKOC नंबर 8 पर पर पहुंच गया है और ‘मेरा बालम थानेदार’ नंबर 9 पर है। टीवी सीरियल ‘परिणीति’ इस लिस्ट में नंबर 10 पर है।

    Share:

    फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ की रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन ने सुनाई अद्भुत कहानी

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अगली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ एक ऐसे व्यक्ति की इमोशनल कहानी है जिसे यह बताया गया है कि उसके पास जीने के लिए सिर्फ 100 दिन बाकी हैं. यह फिल्म मौत और आत्म चिंतन जैसे विषयों पर गहराई से बात करती है. अभिषेक बच्चन ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved