Star Plus के सीरियल अनुपमां (Anupama) में काव्या, शाह हाउस आ पहुंच चुकी है। काव्या (Kavya) के साथ हुए हादसे के बाद उसकी हालत को देख कर वनराज (Vanraj) और अनुपमां दोनों उसे शाह हाउस (Shah House) लेकर आते हैं, किन्तु अनुपमां के इस कदम से बा से लेकर अन्य घरवाले उनपर काफी गुस्सा होते हैं, क्योंकि उन्हें यकीन है कि जिस तरह से अब तक काव्या, अनुपमां (Anupama) के रास्ते में मुश्किलें पैदा करती आ रही है, उसी तरह अभी भी वह घर में कोई नया हंगामा खड़ा करेगी।
सीरियल के ट्रैक के मुताबिक अनुपमा (Anupama) और वनराज (Vanraj) अभी भी रिसॉर्ट में फंसे हुए हैं। इधर शाह परिवार में किंजल थोड़ा बीमार महसूस करती हैं और बेहोश हो जाती हैं। बा और राखी को लगता है कि घर में खुशखबरी आने वाली है और किंजल गर्भवती हैं। दोनों अनुपमा के साथ खुशखबरी शेयर करने के लिए उत्साहित होती है। बा और राखी, अनुपमा (Anupama) से बात करती हैं और अपने परिवार में एक नए सदस्य के आगमन की खबर शेयर करती हैं। किंजल उनकी बातचीत को सुन लेती और उनको रोक देती है।
वहीं किंजल उन्हें बताती है कि वह और उसके पति परितोष इतनी बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं। परितोष अपने करियर पर ध्यान देना चाहता है और वे अभी बच्चा नहीं चाहता है, लेकिन किंजल की समस्या को समझने के बजाय बा और राखी ने उसे शांत करने की कोशिश की। वे किंजल से कहते हैं कि परितोष खुश हो जाएगा जब उसे पता चलेगा कि वह पिता बनने वाला है। राखी फिर किंजल को नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाने का फैसला करती है।
वहीं दूसरी तरफ काव्या वनराज (Vanraj) के पास वापस जाने के लिए एक टैक्सी लेती है, लेकिन पुलिस द्वारा उसे रोक दिया जाता है। हालांकि, वह तभी एक पंडित से मिलती है। काव्या पंडित से कहती है कि उसकी और वनराज की शादी के लिए एक अच्छा मुहूर्त निकाल दे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved