img-fluid

अनुपमा फेम Anuj Kapadia की असल पत्‍नी है बेहद हॉट, काव्या जैसी अदाकारा कही नहीं लगती!

September 12, 2021

मुंबई। टीवी शो ‘अनुपमा’ (TV Show Anupama )में इन दिनों अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की एंट्री से कोहराम मचा हुआ है. अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) हमेशा से ही अनुपमा (Anupama) को चाहता है और यह बात शो में दिखाई गई है. कहीं ना कहीं वनराज को भी इस बात का अंदाजा है कि अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) दिल से अनुपमा (Anupama) को चाहता है और यही वजह है कि अब उसे जलन हो रही है. शो में अनुज कपाड़िया, अनुपमा के कॉलेज मेट थे और उस दौरान उनके मन में उनके लिए भावनाएं थीं, अब वो फिर से एकबार अनुपमा के जीवन में वापस आ गया है और उसके परिवार की आर्थिक परेशानियों को खत्म करना चाहता है. लेकिन इन कहानियों से इतर अनुज यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna ) की बात करें तो वो असल जिंदगी में शादीशुदा हैं और वो एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस के पति हैं.



गौरव खन्ना ने टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से शादी की है. आकांक्षा चमोला ने कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है. हालांकि, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला का सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘स्वरागिनी’ से मिली. इसमें उन्होंने परिणीता का रोल निभाया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘भूतू’, ‘भाग्य लक्ष्मी, गंगा यमुना, वेलीनाक्षरम शोज में भी काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम बोल्ड एंड ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है. एक्ट्रेस इन तस्वीरों में काफी स्टनिंग नजर आ रही हैं. आकांक्षा चमोला एक ट्रैंड डांसर और फिटनेस फ्रीक हैं. उनका अकाउंट ऐसे कई सारी वीडियोज से भरा हुआ है.

आकांक्षा और गौरव की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक ऑडीशन के दौरान हुई थी. आकांक्षा तब इंडस्ट्री में नई थीं और गौरव उस वक्त अपनी पहचान काफी हद तक बना चुके थे. हालांकि आकांक्षा, गौरव को पहचान नहीं पाई थीं, वो ऐसे में गौरव को एक्टिंग टिप्स देने लगी थीं. इस तरह से दोनों की पहली मुलाकात और दोस्ती हुई थी.


गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला से 24 नवम्बर 2016 को शादी कर ली. बता दें, गौरव खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में ‘भाभी’ सीरियल से की थी. इसके अलावा वह ‘चंद्रगुप्त मौर्य’, ‘कयामत’, ‘सिंदूर तेरे नाम का’, ‘जीवन साथी’ और ‘उतरन’ जैसे कई फेमस टीवी शोज का हिस्सा रहे. फिलहाल एक्टर अनुपमा में नजर आ रहे हैं.

Share:

ब्रा में छिपकली ने की 4000 मील journey, फिर भी रही जिंदा, देखकर चिल्लाई महिला

Sun Sep 12 , 2021
नई दिल्ली। एक महिला उस वक्त चौंक गई जब उसने देखा की उसके इनर वियर (ब्रा) में एक छिपकली (A lizard in the inner wear (bra)) ने 4000 मील की यात्रा (4000 miles journey) की और वो तब भी जिंदा थी. दरअसल पेशे से ब्यूटीशियन लिसा रसेल जब बारबाडोस से अपने घर की यात्रा कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved