img-fluid

‘अनुपमा’ फेम एक्टर नितेश पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत

May 24, 2023

मुंबई। एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Actress Vaibhavi Upadhyay) के मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। अब एक और दिग्गज एक्टर अलविदा कह गए हैं। फेमस एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे। 51 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनकी मौत हो गई। मुंबई के पास इगतपुरी में उन्होंने अंतिम सांस ली। अपनी मौत से कुछ घंटों पहले एक्टर ने अपने रिसॉर्ट से वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें वे हॉलिडे एंजॉय करते दिखे थे। नितेश पांडे (Actor Nitesh Pandey) की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (entertainment industry) को बड़ा झटका दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दे रहे हैं। उनके लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि एक हंसता मुस्कुराता चेहरा आज उनके बीच नहीं है। पिछले 25 सालों से वे इंडियन टेलीविजन (Television) का पॉपुलर फेस थे।


अनुपमा शो के लीड एक्टर सुधांशु पांडे ने नितेश की मौत पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था। उन्हें अभी तक एक्टर की मौत पर भरोसा नहीं हो रहा है। अनुपमा शो के दौरान उनकी बॉन्डिंग हो गई थी. दोनों वेब शोज, फिल्मों और ओटीटी कंटेंट (OTT Content) पर खूब बातें किया करते थे। कुछ समय पहले ही सेट पर दोनों की आखिरी मुलाकात हुई थी।

शाहरुख संग भी किया था काम

एक्टर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था। वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे।

Share:

Manipur को फिर दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, सेना ने पकड़ी ग्रेनेड-शॉटगन से भरी कार

Wed May 24 , 2023
इंफाल (Imphal)। बीते करीब एक महीने से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर (Manipur) को फिर से दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम (Big plan terrorize failed) हुई है। भारतीय सेना (Indian Army) ने मंगलवार रात जान पर खेलकर एक कार को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में हथियार (heavy weapons) ले जाए जा रहे थे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved