img-fluid

Anupam Kher के रिट्वीट से एक बार फिर ट्रोलर के निशान पर आए Kapil Sharma

March 16, 2022

कॉमेडियन व अभिनेता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों विवादों में चल रहे हैं। हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पर आरोप लगाया था कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  ने अपने शो में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को बुलाने से इनकार कर दिया था। निर्देशक के इस आरोप के बाद से ही कपिल शर्मा सोशल (Kapil Sharma)  मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे थे। इस बीच मंगलवार को द कश्मीर फाइल्स के अभिनेता अनुपम खेर के एक साक्षात्कार का एक वीडियो सामने आया, जिसमे उन्होंने कपिल शर्मा को सपोर्ट किया और साथ ही कपिल के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में फिल्म को प्रमोट ना करने की वजह बताई है।



इस वीडियो को कपिल शर्मा (Kapil Sharma)  ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और अनुपम खेर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया-‘मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद भाजी (अनुपम खेर)। और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहें, मुस्कुराते रहें।’

वहीं अब अनुपम खेर ने कपिल शर्मा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-‘रे कपिल, काश आपने पूरा वीडियो पोस्ट किया होता। ना कि आधा सच। पूरी दुनिया सेलिब्रेट कर रही है। आपने भी आज रात सेलिब्रेट किया। प्यार और प्रार्थना हमेशा।’ अनुपम खेर के इस ट्वीट से जहां हर कोई हैरान है वहीं सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

 

Share:

गायक Shankar Mahadevan के असमिया होली गीत बरपेटा में रिलीज

Wed Mar 16 , 2022
बरपेटा (असम)। दौल महोत्सव (Holi) से पूर्व राज्य ही नहीं देश में विख्यात जाने-माने गायक शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) के गाए असमिया होली गीत को मंगलवार को वैश्विक पहचान मिल गयी। आज बरपेटा (Barpeta) में उनके असमिया होली गीत ‘लाहे-लाहे वसंत आहे (धीरे-धीरे वसंत आता है)’ का विमोचन हुआ। बरपेटा में आयोजित एक कार्यक्रम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved