img-fluid

अनुपम खेर का फर्जी वीडियो आया सामने, सट्टेबाजी एप में इस्तेमाल की गई एक्टर की आवाज

May 23, 2024

मुंबई। अभिनेता अनुपम खेर का एक फर्जी वीडियो सामने आया है। इसे खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर साझा कर चिंता जताई है। इस वीडियो में अनुपम खेर की आवाज का अवैध इस्तेमाल एक सट्टेबाजी एप में किया गया है। अनुपम खेर ने फर्जी सट्टेबाजी एप के खिलाफ लोगों को चेतावनी दी है। अनुपम खेर से पहले और भी कई सितारे डीपफेक वीडियो के शिकार हो चुके हैं।

अपने एक्स अकाउंट पर अनुपम खेर ने यह वीडियो साझा किया है। इसमें उनके एआई जनति आवाज सुनाई दे रही है। वे कह रहे हैं ‘नमस्कार दोस्तों क्या आप इस आईपीएल में लॉस खा-खा कर थक गए हैं, तो जॉइन करें रेहान मलिक का टेलीग्राम चैनल। रेहान मलिक ने इस आईपीएल में सबको चौका दिया है, क्योंकि इसने अपने सभी पंटरों को बैक तो बैक आठ मैच से प्रॉफिट दिलवाए हैं। अगर आपको भी इस आईपीएल में प्रॉफिट कमाना है, तो इनका टेलीग्राम चैनल जॉइन करें’।


इस वीडियो को साझा करते हुए अनुपम खेर ने लोगों को आगाह किया है। उन्होंने लिखा है, ‘सावधान: ये वीडियो मुझे मेरे एक दोस्त ने भेजी है! किसी रेहान मालिक ने मेरा फर्जी वीडियो बनाया है और इसे ‘रेहान मलिक- ईमानदार टिपर’ के नाम से अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया है। यह एक सट्टेबाजी साइट है। कृपया इससे भ्रमित न हों, धन्यवाद’। अनुपम खेर ने अपने डीपफेक के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपने पोस्ट में भी मुंबई पुलिस और साइबर पुलिस को टैग किया है।
अभिनेता के इस पोस्ट पर यूजर्स का गुस्सा फूट रहा है। लोग जल्द से जल्द रेहान मलिक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। साथ ही एआई के खतरों के प्रति चिंता जाहिर कर कहे हैं। मालूम हो कि इससे पहले अनूप सोनी भी इस तरह के डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं। अनुपम खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए वे बतौर निर्देशक वापसी करने जा रहे हैं। अनुपम खेर ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ में भी नजर आने वाले हैं, जो 24 मई को रिलीज होगी।

Share:

चाबाहर पोर्ट भारत को मिलने से खुश हुआ अफगान तालिबान, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Thu May 23 , 2024
काबुल: तालिबान (taliban) की सरकार ने ईरान (iran) के चाबहार पोर्ट (chabahar port) को 10 साल के लिए भारत (india) को मिलने का जोरदार तरीके से स्‍वागत किया है। तालिबान ने कहा है कि अब उसे विकल्‍प मिल जाएगा और उसकी पाकिस्‍तान (pakistan) के कराची पोर्ट (karachi port) पर से निर्भरता कम हो जाएगी। यही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved