डेस्क। मुंबई में सोमवार (20 फरवरी) रात बॉलीवुड के माने जाने वाले अवॉर्ड फंक्शन ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें रेखा से लेकर अनुपम खेर तक शामिल थे। इवेंट से बी-टाउन सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें अनुपम खेर और वरुण धवन के कुछ फोटो और वीडियो ऐसे हैं, जिन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया।
रेखा, अनुपम खेर, आलिया भट्ट, ऋषभ शेट्टी, और वरुण धवन सहित कई हस्तियों ने सोमवार रात मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2023 में हिस्सा लिया। सोशल मीडिया पर इसी कार्यक्रम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट द्वारा साझा किए गए वीडियो में अनुपम खेर वरुण धवन को गले लगाते नजर आए। अनुपम खेर ने वरुण को न सिर्फ गले लगाया, बल्कि अभिनेता के माथे पर किस भी किया। अनुपम खेर का प्यार देखकर वरुण धवन भी मुस्कुरा उठे।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों ने रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज भी दिए। इवेंट में अनुपम खेर ने ब्लैक शर्ट, मैचिंग टाई, ग्रे ब्लेजर-पैंट और शूज पहने थे। वहीं, वरुण ब्लैक जैकेट-टी शर्ट और पैंट में नजर आए। दोनों के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इस दौरान साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी अवॉर्ड्स में पारंपरिक ड्रेस में पहुंचे। वह काली शर्ट और धोती (वेष्टि) पहने दिखाई दिए।
वरुण धवन और अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण जल्द ही निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री जान्हवी कपूर होंगी। इसके अलावा वह राज और डीके की आगामी वेब सीरीज में भी अभिनय करते दिखने वाले हैं। उधर, विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ और कंगना रणौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर दिखाई देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved