उज्जैन। अभिनेता अनुपम खेर (actor anupam kher) सोमवार को महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल (baba mahakal) के दर्शन किए। इस दौरान अभिनेता ने गर्भ गृह (sanctum sanctorum) से धोती और सोला पहनकर भगवान का आर्शीवाद लिया। पंडितों ने महाकाल शिवलिंग (Mahakal Shivling) का पंचामृत पूजन कराया। वो काफी देर तक बाबा महाकाल के सामने नंदी हाल में बैठे और उन्होंने ऊं नम: शिवाय का जाप भी किया।
बता दें कि अनुपम खेर अक्सर ही बाबा का आर्शीवाद लेने यहां आया करते हैं और आज एक बार फिर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर पहुंचे और दर्शन करने के बाद वहां से वापस मुंबई लौट गए। इस दौरान मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में अलग उत्साह देखने को मिला। अनुपम खेर लगभग 1 घंटे के करीब रुके थे।
वहीं, मंदिर से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत कर अभिनेता ने कहा कि, इस साल उनकी पांच फिल्मी रिलीज होने वाली है। भगवान ने अब तक जो कुछ दिया है बहुत दिया है। मैं यहां पर भगवान का शुक्रिया अदा करने आया हुं लेकिन आज बाबा के दरबार में सिर्फ आशीर्वाद लेने आया हूं। यहां फिल्मों की कोई बात नहीं होगी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, महाकाल के दरबार में आकर उन्हें बहुत ही शांति मिलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved