डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और महेश भट्ट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों की मजेदार नोकझोंक देखने को मिल रही है। इसमें अनुपम खेर दिग्गज फिल्म निर्माता के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वह महेश भट्ट को गुरु दक्षिणा देकर उनका सम्मान भी करते हैं। बता दें कि महेश भट्ट ने ही अनुपम खेर को साल 1984 में फिल्म सारांश में ब्रेक दिया था। इसमें अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अभिनेता ने इंडस्ट्री में सफलता हासिल की।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अनुपम खेर ने अपनी जेब से लगभग 300 रुपये निकालकर महेश भट्ट को दिए। अभिनेता ने इस दौरान विनम्रतापूर्वक कहा, ‘गुरु दक्षिणा एक जन्म में देना संभव नहीं है। आज जैसे ही मैं प्रेस मीट के लिए यहां पर आया, भट्ट साहब ने मुझे वहीं भुगतान करने के लिए कहा। मैंने चैक किया किया कि मेरे पास कितना कैश है, 300 रुपये ही थे।’ सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
महेश भट्ट ने बाद में एक बातचीत में कहा, ‘अनुपम खेर के साथ यह वास्तव में एक यादगार दिन था। मेरे शिष्य जिन्होंने सारांश से अपनी यात्रा शुरू की और अब वे 540 से अधिक फिल्में कर चुके हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘विक्रम भट्ट जिन्होंने मेरे सहायक के रूप में शुरुआत की और फिर राज, राज 3, कसूर और कई अन्य फिल्में बनाईं। अब उन्होंने चार फिल्में लॉन्च की हैं। वहीं, श्वेता दास और कथा बोथरा को निर्देशक और लेखक के रूप में उभरते देखना और जल्द ही वे उसी मंच पर होंगे जहां मैं था। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह मेरे लिए एक शानदार शाम थी। आपके शिष्य जब अपने आप आगे बढ़ते हैं और उड़ान भरने के लिए पंख पाते हैं। तो उस पल को देखना एक सुखद अनुभव होता है।’ इस कार्यक्रम में लगभग चार फिल्मों की घोषणा की गई। पहली फिल्म विक्रम भट्ट की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म रण थी। यह फिल्म 1669 में बनी थी और मेवाड़ के महाराणा राज सिंह पर आधारित है। वहीं, दो फिल्में विराट और तू मेरी पूरी कहानी की घोषणा महेश भट्ट ने की है। इस कार्यक्रम में अनुपम खेर की तुमको मेरी कसम की भी घोषणा हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved