img-fluid

अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर खेर को दी जन्मदिन की बधाई, अभिषेक ने लिखा खास नोट

October 31, 2020
अभिनेता सिकंदर खेर Sikander Kher शनिवार यानी 31 अक्टूबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिकंदर खेर दिग्गज अभिनेता किरण खेर और अनुपम खेर के बेटे हैं। उनका जन्म किरण खेर और बिजनेसमैन गौतम बेरी के घर में हुआ था, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद किरण खेर और गौतम बेरी का तलाक हो गया। उसके बाद किरण खेर ने अभिनेता अनुपम खेर से शादी कर ली। अनुपम खेर ने सिकंदर को अपना नाम दिया है। सिकंदर खेर ने अपनी पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर कोर्स किया। वहीं सिंकदर खेर के जन्मदिन पर उनके पिता अनुपम खेर ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है और खुद पर गर्व करते हुए अनुपम ने सिंकदर को बेस्ट बेटा बताया है। वहीं अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने दोस्त सिकंदर खेर को खास अंदाज में बधाई दी है।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर Anupam Kher ने सिकंदर के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-‘जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे सिकंदर खेर!! ईश्वर तुमको सभी खुशियां, अच्छी सेहत और बड़ी सफलता दें। तुम सबसे अच्छे हो। न्यूयार्क से मैं अपना बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद से भेज रहा हूं। तुम्हारे  साथ घूमने के पलों को बहुत मिस कर रहा हूं। तुम्हारा दिन अच्छा गुजरे। तुम्हारे पिता और खेरसाब होने पर गर्व है ।’  
तस्वीर में अनुपम खेर कुर्सी पर बैठे हैं और सिंकदर उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दोनों मस्ती करते और हसंते नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर के पोस्ट पर सिंकदर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा-‘आपसे प्यार करता हूं डैड…मैं भी आपके साथ घूमना बहुत मिस कर रहा हूं..जल्द मिलेंगे और हमेशा आपका बेटा होने पर गर्व महसूस करता रहूंगा।’
वहीं अनुपम खेर Anupam Kher के इस पोस्ट को टाइगर श्रॉफ ने भी पसंद किया है। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सिंकदर को उनके 40वें जन्मदिन पर बधाई दी है। दोनों अभिनेता बचपन से दोस्त हैं। अभिषेक बच्चन ने सिंकदर के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर लिखा-‘छोटा बच्चा बूढ़ा हो रहा है!!! हैप्पी बर्थडे सिंकदर खेर। मुझे विश्वास नहीं होता कि तुम 40 वर्ष के हो गए हो!! तुम हमेशा मेरे बेबी ब्रदर रहोंगे। हमने जो बंधन शेयर किए हैं, वह एक उपहार है जिसे मैं बहुत बेहद प्यार करता हूं। तुम मैड, क्रेजी, इरिटेटिंग, डिस्गस्टिंग, मेसि हो और उन सब के साथ मैं तुम्हें प्यार करता हूं। लेकिन, तुम बहुत जिनियस, लविंग, केयरिंग, फनी और स्वीट इंसान भी हो। हमने 40 महान वर्षों की यादें बनाई हैं और मुझे पता है कि यह जीवन भर की यादें हैं जिन्हें आगे ले जाना है। हमेशा तुम सुरक्षित रहों, ठीक रहों और खुश रहों!!! काश हम आज जश्न मनाने के लिए एक साथ होते, लेकिन तुम काम से दूर हो और सबसे अच्छा उपहार कड़ी मेहनत है। बहुत बहुत प्यार मेरे बेबी ब्रदर।’ साथ ही जूनियर बच्चन ने हैशटैग आजसिकूकाबर्थडेहै लगाया। 
वहीं अभिषेक बच्चन के पोस्ट पर कई सेलिब्रिटी ने सिंकदर खेर को जन्मदिन की बधाई दी है। दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने भी अभिषेक के पोस्ट पर सिंकदर को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं सिंकदर खेर ने अपने दोस्त अभिषेक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा-‘एबी! मैं यह कहना चाहता हूं कि रूलाएंगा क्या पगले लेकिन आंसू विराम ले रही हैं.. मैं तुमसे प्यार करता हूं और हमेशा करूंगा.. यहां कई और यादें हैं। पीएस: गंदगी को साफ किया है..लेकिन अन्य चीजें अभी भी खड़ी हैं..।’
सिकंदर किरण खेर और अनुपम खेर के बेटे हैं। सिकंदर खेर ने अपने करियर की शुरुआत सह निर्देशक के तौर पर की थी। सिकंदर ने अपना एक्टिंग डेब्यू वर्ष 2008 में वुडस्टॉक विला से किया था। उसके बाद वह खेलें हम जी जान से, प्लेयर्स, औरंगजेब, तेरे बिन लादेन 2, मिलन टॉकीज, रोमियो अकबर वॉल्टर, द जोया फेक्टर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वेब सीरीज और टीवी शो में भी सिकंदर खेर नजर आ चुके हैं। सिकंदर खेर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में सिकंदर नजर आएंगे।

Share:

बिहार: चुनाव के बीच नल-जल योजना से जुड़े ठेकेदारों पर छापा, 2.28 करोड़ कैश बरामद

Sat Oct 31 , 2020
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के शोर के बीच आयकर विभाग ने बिहार के पटना के प्रमुख चार ठेकेदारों की फर्मों पर एक साथ रेड डाली। आयकर विभाग की छापेमारी में इनके ठिकानों से 75 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा हुआ है, तो वहीं नल-जल योजना से संबंधित एक ठेकेदार के यहां से 2.28 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved