सिलवासा। सीरियल अनुपमां (serial anupamaa) की शूटिंग इन दिनों सिलवासा में हो रही है. रुपाली गांगुली(Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे(Sudhanshu Pandey) से लेकर मदालसा शर्मा(Madalsa Sharma), शो की पूरी कास्ट एंड क्रू सिलवासा में परिवार से दूर प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने में लगे हैं. इस बीच मदालसा शर्मा(Madalsa Sharma) को उनके हसबेंड महाअक्षय चक्रवर्ती (Mahaaksha Chakraborty) और उनकी फैमिली ने स्पेशल सरप्राइज (Special surprise) से चौंका दिया. मदालसा शर्मा(Madalsa Sharma) ने इस सरप्राइज की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है.
View this post on Instagram
दरअसल, महाअक्षय और मदालसा के मम्मी-पापा मदालसा से मिलने उसके सेट पर यानी कि सिलवासा पहुंच गए. फैमिली को मिस कर रहीं मदालसा के लिए यह काफी सरप्राइज बेहद शानदार था.
उन्होंने शो की कास्ट के साथ एक वीडियो बनाया जिसमें मदालसा के पति महाअक्षय चक्रवर्ती भी साथ नजर आए. इसके अलावा मदालसा ने अपने मम्मी-पापा के साथ फोटोज भी साझा किए हैं.
View this post on Instagram
मदालसा ने इस तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- ‘जब आपका परिवार सेट पर आपको सरप्राइज विजिट दे तो…’. वहीं वीडियो में उन्होंने लिखा- ‘Fantastic Four में एक नए सदस्य का जुड़ाव…हमारे #SPAM परिवार में हबी को जोड़ने की आजादी मिली’.
अनुपमां शो की बात करें तो इसमें मदालसा शर्मा काव्या का किरदार निभा रही हैं. वह शो में वनराज (सुधांशु पांडे) की लव इंटरेस्ट हैं.
वहीं रियल लाइफ में मदालसा, मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. उन्होंने मिथुन के बेटे महाअक्षय के साथ हुई है. अपनी लव स्टोरी के बारे में मदालसा ने आजतक को बताया था, “पहले दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और फिर दोनों को प्यार हो गया और फिर शादी.”
मदालसा की मां जानी-मानी एक्ट्रेस शीला शर्मा और पिता डायरेक्टर सुभाष शर्मा हैं. मदालसा बॉलीवुड में गणेश आचार्य के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘एंजेल’ में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस 2009 में तेलुगू फिल्म ‘फिटिंग’ में नजर आई थीं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved