• img-fluid

    उज्जैन की तर्ज पर नागपुर में भी बनेगा अनुभूति दिव्यांग पार्क

  • February 26, 2022

    • केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने पंकज मारू को सौंपा दायित्व

    नागदा। लायन्स ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू को केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन की तर्ज पर नागपुर में दिव्यांग अनुभूति पार्क बनाने का जिम्मा सौंपा है। स्नेह के सचिव विनय राज शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में तत्कालीन कलेक्टर उज्जैन संकेत भोंडवे के मार्गदर्शन एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ अभिषेक दुबे के निर्देशन में पंकज मारू द्वारा उज्जैन में कोठी रोड पर दो हेक्टेयर क्षेत्र में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अनुभूति उद्यान की डिजाईन एवं निर्माण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाई गई थी। 3 करोड़ की लागत से निर्मित इस उद्यान में तत्कालिन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचन्द गेहलोत के सहयोग से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के द्वारा 2 करोड़ रुपये का अनुदान सीपड़ा योजना के तहत प्रदान किया गया था।


    उद्यान को गोल्डन बुक ऑफ लिम्का रिकार्डस् में विश्व के सबसे बड़े समावेशी उद्यान के रूप में सम्मिलित किया गया है। श्री गडकरी द्वारा मारू को यह महती जिम्मेदारी सौंपे जाने पर गोविन्द मोहता, रवि कांठेड़, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, सुरेन्द्रसिंह चौहान, महेशचन्द्र राठौड, अजय गरवाल, सतीश बजाज, कृष्णकांत गुप्ता, गुलजारीलाल त्रिवेदी, कमलेश जायसवाल, राकेश डाबी, मनोहरलाल शर्मा, राजेश इन्द्र, रवि शर्मा, हरीश तिवारी, चन्द्रशेखर जैन, सलीम खान, लियो हर्षल धाकड, विप्लव चौहान, झमक राठी, अशोक बिसानी, राजेश मोहता, प्रदीप राठी, घनश्याम राठी, अजय पोरवाल, डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डे, कमलेश नागदा, शशांक सेठिया, सौरभ मोहता, आदि ने बधाई प्रेषित की है।

    Share:

    शिप्रा के घाटों पर निगम की टीम आज से फिर लगी, ब्लॉकों की साईज कम कर रहे हैं

    Sat Feb 26 , 2022
    उज्जैन। महाशिवरात्रि पर आयोजित दीपोत्सव के लिए शिप्रा किनारे घाटों पर ब्लॉक बनाने का काम नगर निगम को दिया गया था। इसमें एक ब्लॉक का आकार 200 दीपक लगाने जितना तय किया गया था, परंतु शिप्रा के तीन घाटों पर इससे दो गुने आकार के ब्लॉक बना दिए गए थे। अब एक बार फिर इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved