img-fluid

असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्तियां तोड़ीं, श्रद्धालुओं में आक्रोश, भारी पुलिस बल तैनात

March 30, 2023

इंदौर (Indore)। रामनवमी (Ram Navami) से पहले रात को महू में असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में रखी मूर्तियों में तोडफ़ोड़ की। सुबह श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए गए तो मूर्तियां टूटी देख पुलिस को सूचना दी। भारी पुलिस बल महू के लिए रवाना किया गया है। लोगों में आक्रोश है, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस शांत कर रही है।

महू के किशनगंज नाका क्षेत्र में शिव मंदिर है, जहां आसपास के लोग पूजा-पाठ करने आते हंै। आज सुबह जैसे ही श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए पहुंचे और मंदिर के अंदर जाकर देखा तो संगमरमर से बनी गणेशजी की मूर्ति टूटी थी। पार्वतीजी और एक अन्य भगवान की मूर्तियां भी टूटी हुई थीं। इसके बाद लोगों में आक्रोश छा गया और उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।


आसपास के लोगों का आरोप है कि रात को यह घटना हुई है। किसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के लिए यह कृत्य किया है। घटना की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर रवाना किया गया। साथ ही हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस लोगों को भरोसा दिला रही है कि यह कृत्य जिसने किया है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस मंदिर का निर्माण इसी साल शिवरात्रि पर किया गया था।

Share:

पुलिसवाला ठगाया, पुलिस ही नहीं लिख रही रिपोर्ट

Thu Mar 30 , 2023
इंदौर (Indore)। एक आरक्षक (constable) के साथ ठगी हुई, लेकिन पुलिस ही उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। दीपक प्रजापति (Deepak Prajapati) फस्र्ट बटालियन एसएएफ में आरक्षक है। उसने मल्हारगंज थाने में शिकायत की कि दिसंबर 2021 में उसने बंटी गोधा निवासी रामगंज को स्विफ्ट कार किराए से दी थी, जिसका एग्रीमेंट भी किया था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved