एंटीगुआ। Antigua Test: वेस्टइंडीज (West Indies) ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के सामने जीत के लिए 377 रनों का लक्ष्य रखा है। वेस्टइंडीज (West Indies) ने मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए थे,जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Team) अपनी पहली पारी में 258 रनों पर सिमट गई थी।
चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 377 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 11 और लाहिरू थिरिमाने 17 रन पर खेल रहे हैं।श्रीलंकाई टीम लक्ष्य से 348 रन पीछे है। वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में क्रेग ब्रैथवेट ने सर्वाधिक 85 रन बनाए उन्होंने पहली पारी में भी 126 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा काइल मायर्स ने 55 और होल्डर ने नाबाद 71 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में सुरंगा लकमल और चमीरा ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले चौथे दिन आज सुबह श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 250 रन से आगे खेलना शुरू किया। वेस्टइंडीज ने केवल तीन ओवर के अंदर हीउसके दोनों विकेट निकालकर पहली पारी में 96 रन की बढ़त बनाई। पाथुम निसांका ने 49 रन से आगे खेलते हुए दिन की पांचवीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन जल्द ही 51 रन बनाकर आउट हो गए। केमार रोच ने उन्हें आउट करने के बाद विश्व फर्नांडो को भी पवेलियन भेजा।
इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरूआत खराब रही और जॉन कैंपबेल (10) और जरमाइन ब्लैकवुड (18) के विकेट जल्दी गंवा दिए। ब्रेथवेट ने इसके बाद मायर्स के साथ 82 और होल्डर के साथ 87 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। होल्डर ने पारी समाप्त की घोषणा से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डिसिल्वा (नाबाद 20) के साथ 53 रन जोड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved