img-fluid

Antigua Test: वेस्टइंडीज को 99 रनों की बढ़त, Rahkim Cornwall’s का नाबाद अर्धशतक

March 23, 2021

एंटीगुआ। रहकीम कॉर्नवाल (Rahkim Cornwall’s) के पहले टेस्ट अर्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) ने श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं। कॉर्नवाल 68 और केमार रोच 04 रन बनाकर नाबाद हैं। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 169 रन बनाए थे।

श्रीलंका के 169 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पहली पारी में शुरुआत खराब रही और 14 के कुल स्कोर पर सुरंगा लकमल ने क्रेग ब्रेथवेट (03) को धनन्जय डिसिल्वा के हाथों कैच कराकर विंडीज को पहला झटका दिया।

इसके बाद जॉन कैंपबेल नकरमाह बोनर का साथ देने मैदान पर उतरे। दोनों ने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। 37 वें ओवर में लसिथ एम्बुलेंसिया ने बोनर (31) को पवेलियन भेज वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया। इसके तुरंत बाद, दुशमंथा चमीरा ने कैंपबेल (42) को वापस पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन कर 177 रनों पर वेस्टइंडीज के सात विकेट गिरा दिए और अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई।

हालांकि, यहां से, यहोशू दा सिल्वा और कॉर्नवाल ने कार्यभार संभाला टीम का स्कोर 250 के पार ले गए। इस दौरान कॉर्नवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों के बीच हुई 90 रन की साझेदारी को चमीरा ने दा सिल्वा (46) को आउट कर तोड़ा।

श्रीलंका के लिए, सुरंगा लकमल ने पांच विकेट लिए जबकि चमीरा ने दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले मैच के पहले दिन श्रीलंकाई पारी 169 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए लाहिरू थिरिमाने ने सर्वाधिक 70 और निरोशन डिकवेला ने 32 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 5 विकेट हासिल किए।

Share:

तिलक नगर में कोरोना विस्फोट

Tue Mar 23 , 2021
  स्कीम नं. 71, खजराना, सुदामा नगर, रेसकोर्स रोड पर भी संक्रमित मिले इंदौर। कोरोना  (Corona) की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। अब शहर के हर कोने से लगातार संक्रमित लोग मिले रहे हैं। इसमें कई नए क्षेत्र (new areas) भी जुड़ रहे हैं। कुल 197 क्षेत्रों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved