सेंट जॉन्स। नक्रुमाह बोनर (Best century innings of Nkrumah Bonner) के बेहतरीन शतकीय पारी (123) की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) ने इग्लैंड (England) के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन (third day of first test match) इंग्लैंड पर 62 रनों की बढ़त हासिल कर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 373 रन बना लिए हैं। वीरासैमी परमल 26 और जेडेन सील्स बिना खाता खोले नाबाद हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन अपने 4 विकेट पर 202 रनों से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि दूसरे दिन के अविजित बल्लेबाज जेसन होल्डर अपनी पारी में केवल दो रन और जोड़कर 206 के कुल स्कोर पर 45 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बनें। इसके बाद जोशुआ डी सिल्वा ने बोनर का अच्छा साथ दिया और दोनों ने छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। इस दौरान बोनर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 279 के कुल स्कोर पर डी सिल्वा 32 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। 282 के कुल स्कोर पर जैक लीच भी 2 रन बनाकर क्रेग एवर्टन का शिकार बने। इसके बाद केमर रोच ने बोनर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार ले गए। 326 के कुल स्कोर पर रोच 15 रन बनाकर रन आउट हो गए। 372 के कुल स्कोर पर बोनर 123 रन बनाकर लारेंस का शिकार बने। इसके बाद वीरासैमी परमल और जेडेन सील्स ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
इंग्लिश टीम की तरफ से क्रेग ओवर्टन और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिया। इन दोनों के अलावा क्रिस वोक्स. मार्क वुड, जैक लीच और डेनियल लारेंस ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरे दिन का खेल
इससे पहले दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 202 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में अच्छी शुरूआत की और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैंपबेल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। 83 के कुल स्कोर पर कैंपबेल 35 रन बनाकर क्रेग ओवर्टन का शिकार बने। हालांकि इसके बाद ब्रैथवेट भी 101 रनों के कुल स्कोर पर 55 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए। 111 के कुल स्कोर पर शरमार्ह ब्रूक्स 18 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए। 127 के कुल स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद बोनर और होल्डर ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और वेस्टइंडीज को 200 के पार ले गए।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 311 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 140 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। बेयरस्टो के अलावा बेन फोक्स ने 42, बेन स्टोक्स ने 36 और क्रिस वोक्स ने 28 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से जेडन सिल्स ने 4, केमर रोच,जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved