• img-fluid

    Antigua Test: वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में, श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 250 रनों पर खोए 8 विकेट

  • April 01, 2021

    एंटीगुआ। वेस्टइंडीज (West Indies) ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ( third day of the second Test match being played at Sir Vivian Richders Stadium) का खेल खत्म होने पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बारिश के कारण तीसरे दिन सिर्फ 42.1 ओवर का ही खेल हो सका और श्रीलंका ने इन ओवरों में अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 250 रन बनाये। पहली पारी के आधार पर श्रीलंकाई टीम अभी भी वेस्टइंडीज से 104 रन पीछे हैं। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाया था।

    पाथुम निसंका 119 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 49 और लसित एम्बुलडेनिया 11 गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले, तीसरे दिन श्रीलंका ने तीन विकेट पर 136 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिनेश चांदीमल ने 34 और धनंजय डी सिल्वा ने 23 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

    दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी। गेब्रियल ने चांदीमल को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। चांदीमल ने 101 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 44 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद डी सिल्वा भी ब्लैकवुड का शिकार बन पवेलियन लौट गए। डी सिल्वा ने 140 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 39 रन बनाए।

    डी सिल्वा के आउट होने के बाद निरोशन डिकवेला (20), सुरंगा लकमल (06) और दुश्मंथा चमीरा (02) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। विंडीज की ओर से पहली पारी में जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ ने दो-दो विकेट लिये। इन दोनों के अलावा केमार रोच, शेनन गेब्रियल, काइल मायेर्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने एक-एक विकेट लिया।

    Share:

    New Zealand ने वर्षा से बाधित तीसरे टी-20 मैच में Bangladesh को 65 रन से हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती

    Thu Apr 1 , 2021
    ऑकलैंड। न्यूजीलैंड (New Zealand ) ने बांग्लादेश (Bangladesh ) को गुरुवार को वर्षा से बाधित तीसरे टी-20 मैच (third T20 match interrupted by rain) में 65 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। बारिश के कारण यह मैच 10-10 ओवर का खेला गया, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved