img-fluid

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कितने महीने तक रहेगी Antibodies, जानें क्‍या कहतें हैं वैज्ञानिक

May 13, 2021

वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इससे से बचने के लिए पूरे देश में लोगों को वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जा रहा है. इसी बीच इटली (Italy) के शोधकर्ताओं ने बीमारी के बाद शरीर में एंटीबॉडीज को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 इंफेक्टेड होने के आठ महीने बाद तक मरीज के खून में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज रहते हैं।

मिलान के सैन राफेल अस्पताल ने बताया कि बीमारी की गंभीरता, मरीज की उम्र या किसी बीमारी की चपेट में आने के बावजूद ये एंटीबॉडीज खून में मौजूद रहते हैं। एक्सपर्ट्स (Experts) कहते हैं कि शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज बने रहने तक वायरस का खतरा खत्म हो जाता है।

शोधकर्ता इटली के ISS नेशनल हेल्थ इंस्टिट्यूट (National Health Institute) के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं। स्टडी के लिए उन्होंने कोरोना वायरस के लक्षण वाले उन 162 मरीजों को शामिल किया था जिन्हें पिछले साल पहली लहर के दौरान इमरजेंसी रूम में रखा गया था। इनके ब्लड सैंपल (Blood sample) पहले मार्च और अप्रैल में लिए गए थे और इसके बाद जो लोग सर्वाइव कर रहे थे उनके ब्लड सैंपल नवंबर में दोबारा लिए गए। इनमें से करीब 29 मरीजों की मौत हुई थी।



ISS के साथ साझा बयान में शोधकर्ताओं ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए जाने के बाद अगले आठ महीनों तक इन मरीजों के शरीर में बीमारी से लड़ने वाले एंटीबॉडीज पाए गए। इनमें से केवल तीन ही ऐसे मरीज देखे गए जिनके शरीर में लंबे समय तक एंटीबॉडीज नहीं थे।

ये स्टडी ‘नेचर कॉम्यूनिकेशन्स साइंटिफिक जर्नल’ में प्रकाशित हुई है। स्टडी में शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस (Corona virus) से रिकवरी में एंटीबॉडीज के विकसित होने की महत्व पर भी काफी जोर दिया है।

शोधकर्ताओं ने कोरोना से गंभीर रूप से बीमार पड़ने वाले मरीजों को लेकर भी एक खास जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो मरीज इंफेक्शन के 15 दिन में एंटीबॉडीज बनाने में असफल थे, उनमें कोविड-19 का घातक रूप विकसित होने का जोखिम ज्याद था।

इस स्टडी में दो-तिहाई पुरुषों को शामिल किया गया था जिनकी औसत आयु 63 थी। इनमें से तकरीबन 57 प्रतिशत मरीज ऐसे थे जो पहले से ही किसी बीमारी का शिकार थे। ये मुख्य रूप से हाईपरटेंशन और डायबिटीज के रोगी थे।

डॉक्टर्स कहते हैं कि हमारे इम्यून सिस्टम (Immune system) को याद रहता है कि जरूरत पड़ने पर शरीर में नई एंटीबॉडीज कब और कैसे बनानी हैं। एंटीबॉडीज वो प्रोटीन हैं जिसे बी कोशिकाएं (B cells) वायरस को जकड़कर कर खत्म करने के लिए बनाती हैं।

एक्सपर्ट ऐसा मानते हैं कि वायरस से पहली बार संक्रमित होने पर शरीर आसानी से नहीं लड़ पाता है, लेकिन दूसरी बार संक्रमण होने पर शरीर का इम्यून सिस्टम इससे निपटने में पूरी तरह प्रशिक्षित हो जाता है और पहले से ज्यादा बेहतर एंटीबॉडी बनाता है।

कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of corona) ने भारत के कई राज्यों को हिलाकर रख दिया है। श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लंबी-लंबी कतारें हैं। पवित्र गंगा नदी में लाशें बहती देखी जा रही है। संक्रमित लोगों के शवों को दाह संस्कार की बजाए नदियों में बहाया जा रहा है । बिहार में इस तरह के मामले लगातार देखे जा रहे हैं ।

Share:

लापरवाही के चलते Covid का शिकार हुईं Hina Khan, लाइव चैट में फैंस को बताई हकीकत

Thu May 13 , 2021
नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) फेम टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बीते दिनों कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं। हर्ट अटैक के चलते हुए उनके पिता के निधन के बाद उन्होंने काम से संबंधित अपनी श्रीनगर ट्रिप को बीच में ही कैंसिल करना पड़ा। हालांकि जब वह श्रीनगर से लौटीं तो उन्हें कोविड पॉजिटिव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved