श्रीनगर। टेरर फंडिंग और राष्ट्रद्रोह (treason) के जुर्म में सजायाफ्ता यासीन मलिक के मैसूमा (श्रीनगर) स्थित घर के बाहर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी (anti national slogans) करने के आरोप में कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के एनआईए कोर्ट ने बुधवार को टेरर फंडिंग और राष्ट्र के खिलाफ साजिश रचने के जुर्म में यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सजा सुनाने के बाद बुधवार को मलिक के घर के बाहर लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए और उन्होंने राष्ट्र विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।
अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के बाद रात को ही मैसूमा थाने में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 13 के तहत आईपीसी की धारा 120बी, 147, 148, 149, 336 के साथ पठित आईपीसी की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। उनके पास प्रदर्शन व पथराव के दौरान के कई वीडियो हैं। कुछ और आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि लोगों को भड़काने (provoke) वाले मुख्य आरोपितों के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हें जम्मू-कश्मीर के बाहर की जेलों में रखा जाएगा। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर में अशांति फैला रहे राष्ट्र विरोधी तत्वों को चेतावनी दी कि श्रीनगर (Srinagar) में कानून-व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved