नई दिल्ली (New Delhi)। खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तान (Khalistan by intelligence agencies) के नाम पर कनाडा में 8 जुलाई यानी आज भारत के खिलाफ होने वाली रैली में हिंसा की आशंका (threat of violence) जताई है. भारतीय एजेंसियों ने 20 ऐसे खालिस्तानियों का डोजियर तैयार किया है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सूत्रों के मुताबिक खास तरीके के टूलकिट के जरिए कनाडा से लेकर अमेरिका तक भारत के खिलाफ रैली और प्रदर्शन करने की योजना तैयार की गई है!
बताते चलें कि खालिस्तान समर्थकों (Khalistani Terror) ने 8 जुलाई को ‘किल इंडिया’ नाम से एक रैली बुलाई है, जिसमें भारतीय राजनयिकों और भारत के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना है. ज़ी मीडिया को खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada), यूके (UK) और अमेरिका (USA) में सक्रिय 20 खालिस्तानी समर्थक एंटी इंडिया हैशटैग बना कर भारत के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं!
जानकारी के मुताबिक आज कनाडा के टोरंटो और वैंकुअर के साथ-साथ लंदन और मेलबर्न में भी खालिस्तान समर्थक (Khalistani Terror) रैली निकालने की तैयारी की है. भारत के खिलाफ खालिस्तानी साजिश को हवा देने के लिए सोशल मीडिया पर #IndianConsulateAttack, KhalistanfreedomRally, #KhalistanReferendum, #diplomats और #Khalistan जैसे हैशटैग बनाकर उसे ट्रेंड कराने की भी कोशिश की जा रही है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने खालिस्तानी (Khalistani Terror) अलगाववादियों की धमकी पर ब्रिटेन के NSA जेम्स क्लेवरली के साथ बातचीत की है. भारत दौरे पर आए ब्रिटिश NSA को डोभाल ने दोटूक शब्दों में खालिस्तानी अलगाववादियों पर नकेल कसने की मांग की. ब्रिटिश सरकार ने उनकी राय से सहमति जताते हुए अलगाववादियों की गतिविधियों को खतरा बताया और उनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
जेम्स क्लेवरली ने कहा कि लंदन में भारतीय उच्चायोग (Khalistani Terror) पर हुआ हमला पूरी तरह अस्वीकार्य है. इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ ब्रिटिश सरकार कार्रवाई करेगी. वहीं भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ब्रिटिश सरकार की कथनी-करनी का असल टेस्ट आज होगा, जब खालिस्तानी अलगाववादी आज कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ आज ब्रिटेन में भी प्रदर्शन करेंगे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved