नागदा। दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की मध्यप्रदेश इकाई के नेतृत्व में स्वजातीय युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं सगाई समारोह का आयोजन कल रविवार को होने जा रहा है।
संगठन की नागदा तहसील इकाई अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर गठित श्री दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा राजपूत बोर्डिंग, बडऩगर में 6 नवंबर रविवार को प्रात: 10 बजे से स्वजातीय युवक-युवतियों का भव्य परिचय सम्मेलन एवं सगाई समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के कई राज्यों से युवक-युवती एवं उनके परिजन उपस्थित होंगे। आयोजन में आने वाले युवक-युवतियों के बायोडाटा को अलग-अलग शिक्षा, व्यवसाय, नौकरी के आधार पर वर्गीकृत कर पंजीयन की व्यवस्था की गई है, जिससे युवक-युवतियों की रूचि उनके परिजनों की पसंद अनुसार रिश्ते तलाशने एवं तय करने में बड़ी सुविधा होगी यह आयोजन पूर्णतया नि:शुल्क रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved