• img-fluid

    अमेरिका में बन रही Anti-Covid टेबलेट, साल के अंत तक आने की उम्‍मीद

  • June 18, 2021

    वॉशिंगटन। चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में फैलने वाला कोरोना वायरस (corona virus) आपदा बनकर फैला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित पहले ही कर चुका है। यही वजह है कि इस संक्रमण से लाखों लोगों की जान जा चुकी है।

    दुनिया में महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी से निपटने के लिए अमेरिका ने सबसे पहले कोरोना वायरस के टीके (Corona Virus Vaccine) का परीक्षण कर वैक्‍सनी भी तैयार कर ली थी। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें झेलने वाले अमेरिका में अब एंटी कोविड टेबलेट (Anti-Covid Tablet) बनाने का काम जारी है।



    रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सरकार इस दवा को विकसित करने में 3 बिलियन डॉलर तक खर्च करने को तैयार है। यह एंटी वायरल दवा (Ant-Viral Medicine ) कोरोना वायरस से संक्रमण से इंसानों को बचाने का काम करेगी। इस दवा के 2021 के अंतिम महीने तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है।

    देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने व्हाइट हाउस में एक ब्रीफिंग के दौरान इस निवेश की घोषणा की। यह निवेश महामारी के लिए नए एंटीवायरल प्रोग्राम के हिस्से के रूप में किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस जैसे संभावित खतरनाक वायरस के कारण उत्पन्न लक्षणों को दूर करने के लिए दवाइयों का विकास किया जा सके। कोविड के लिए विकसित दवाइयों का उपयोग संक्रमण के बाद लक्षणों को कम करने के लिए किया जाएगा। ये अभी विकास के चरण में हैं और नैदानिक परीक्षणों के पूरा होने तक साल के अंत तक आ सकती हैं।

    Share:

    नई तकनीक विकसित : घर के अंदर छींकने, खांसने से नहीं फैलेगा कोरोना

    Fri Jun 18 , 2021
    वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) के बारे में अभी तक लोगों को यही मालूम है कि यह नाक और मुंह के जरिए फैलता है, यहां तक कि डॉक्टरों ने चौंकाने वाला खुलासा किया था कि यह आंखों से भी फैल सकता है, हालांकि कानों के जरिए इसके फैलने की आशंका से इनकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved