नई दिल्ली । देश में 18 वर्ष से ज्यादा आयु की जनसंख्या के 69 प्रतिशत लोगों को कोरोना रोधी टीके (anti corona vaccines) की पहली खुराक दी जा चुकी है। गुरुवार को प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan, Secretary, Ministry of Health) ने बताया कि देश की 25 प्रतिशत आबादी को कोरोना रोधी टीके (anti corona vaccines) की दोनों दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार देश में 88 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाई जा चुकी हैं।
वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना टीकाकरण के अभियान में भारत अगले एक हफ्ते में 100 करोड़ लोगों को टीके का आंकड़ा पूरा कर सकता है। देश में करीब 88 करोड़ लोगों का टीकाकरण लग चुका है।
उन्होंने बताया कि देश के 100 प्रतिशत फ्रंटलाइन कर्मचारियों को पहली डोज दी जा चुकी है। केवल केरल में ही एक लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव मामले
राजेश भूषण ने बताया कि मौजूदा समय में देश में 48 जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से ज्यादा है, इसमें से 18 जले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी दर 5- 10 प्रतिशत के बीच है। 30 जिले हैं ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी दर अब भी 10 प्रतिशत से अधिक है। केरल में 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 52 प्रतिशत है। अभी भी देश में प्रतिदिन 15-16 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है। ये लगातार 13वां सप्ताह है जब साप्ताहिक पॉजिटिविटी 3 प्रतिशत से कम रही है। अगले 11 करोड़ के लिए आठ दिन तय किए गए हैं। इस बीच दो अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती पर भी टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाने की तैयारी है। बता दें कि टीकाकरण के नौ महीने पूरे होने वाले हैं। देश की 69 फीसदी आबादी को टीके की कम से कम एक और 25 फीसदी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। देश में कोरोना वैक्सीन के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट को केंद्र सरकार ने तीन महीने और बढ़ा दिया है। यह छूट अब 31 दिसंबर 2021 तक रहेगी। सरकार का मानना है कि इससे टीके की उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतों में भी कमी आएगी। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 29 सितंबर 2021 को जारी अधिसूचना में कहा कि कोरोना वैक्सीन पर यह छूट एक अक्तूबर 2021 से लागू होगी और 31 दिसंबर, 2021 तक जारी रहेगी। इससे पहले अप्रैल महीने में सरकार ने तीन महीने के लिए टीकों के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्क में छूट दी थी। तीन महीने का समय खत्म होने के बाद एक अक्तूबर से कोरोना टीकों के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगना था, लेकिन अब सरकार ने इसकी अवधि 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है।