• img-fluid

    सिंधी समाज में उत्तरकार्य और पटेल समाज की ओर से श्रद्धांजलि आज एकसाथ

  • April 02, 2023

    इंदौर (Indore)। आज शाम सिंधी समाज और गुजराती पटेल समाज (Sindhi Samaj and Gujarati Patel Samaj) द्वारा एकसाथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखे गए हैं। सिंधी समाज (Sindhi society) में आज जहां पगड़ी की रस्म होगी, वहीं गुजराती पटेल समाज में श्रद्धांजलि सभा होगी। जिस तरह से समाजजनों ने एकसाथ अंतिम संस्कार का निर्णय लिया था, उसी तरह उत्तरकार्य भी किए जा रहे हैं।

    श्री गुजराती समाज द्वारा आज शाम 5 से 6 बजे के बीच इल्वा स्कूल में शोक बैठक रखी गई है। समाज के अध्यक्ष प्रदीप भाई शाह एवं मानद अध्यक्ष पंकज संघवी ने बताया कि बेलेश्वर महादेव मंदिर में जो हादसा हुआ है, उसमें समाज के 11 लोग असमय काल के गाल में समा गए हैं। इनमें दक्षाबेन पटेल, गंगाबेन पटेल, जयाबेन नाथानी, कनकबेन पटेल, पुष्पाबेन पोकार, प्रियंका बेन पटेल, लक्ष्मीबेन दिवानी, कस्तूरबेन पटेल, रतनबेन पटेल और शारदारबेन पटेल के साथ विनोदभाई पटेल शामिल हैं।


    सभी समाजजन एक ही स्थान पर आज श्रद्धांजलि देने के लिए इक_ा हो रहे हंै। इसके साथ ही कल सिंधी समाज की शोकसभा आयोजित की गई थी, वहीं आज इंदौर सिंधी समाज साधु वासवानी नगर में उत्तरकार्य एकसाथ करवा रहा है। सिंधी समाज के 15 लोग इस हादसे में मारे गए हैं। इसी को लेकर आज सामूहिक श्रद्धांजलि और उठावना (पगड़ी रस्म) शाम 5 से 6 बजे के बीच रखा गया है। कल शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा हेमू कालानी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी, जिसमें कैंडल जलाकर मृत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई।

    सर्वधर्म समाज के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
    कल शहर के तमाम धर्म प्रमुख शहरकाजी डॉक्टर इशरत अली, खजराना गणेश मंदिर के पंडित अशोक भट्ट, क्रिश्चियन मिशनरी के प्रमुख बिशप चाको और गुरुसिंह सभा के महासचिव जसबीरसिंह गांधी ने एक साथ उन घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे, जो इस हादसे का शिकार होकर अस्पतालों में इलाज ले रहे हैं। सभी धर्म प्रमुखों ने एक स्वर में कहा कि हम इस हादसे में पीडि़तों के साथ हैं। सभी ने पीडि़तों के जल्द स्वस्थ होने एवं मृत आत्माओं को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना भी की।

    Share:

    93 की जांच में 5 निकले पॉजिटिव

    Sun Apr 2 , 2023
    शहर में निकलने लगे कोरोन पॉजिटिव … हालांकि दर कम इंदौर (Indore)। बदलते मौसम और माहौल (weather and climate) में ठंडक के बाद कोरोना पाजिटिव (Corona positive) की संख्या 30 पर पहुंच गई है। कल विभाग द्वारा भेजे गए 93 सैम्पल में से 5 कोरोना पाजिटिव मिले हैं, वहीं एच3एन2 के मरीजों की रिपोर्ट सात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved