img-fluid

अर्जुन कपूर के ‘कुत्ते’ से टकराएगी अंशुमान झा की फिल्म, पठान को लेकर कही ये बड़ी बात

January 04, 2023

मुंबई: बॉक्स ऑफिस की मोस्ट अवेटेड फिल्म लकड़बग्घा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं ट्रेलर रिलीजिंग के मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही. हालांकि फिल्म में खास कलाकार मिलिंद सोमन लकड़बग्घा के ट्रेलर लॉन्च में शामिल नहीं हुए. इस दौरान अंशुमन को उनकी फिल्म के साथ रिलीज होने वाली अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते और शाहरुख खान की ‘पठान’ को लेकर भी खुलकर बात की.

फिल्म लकड़बग्घा के ट्रेलर लॉन्च में फिल्म के निर्देशक विक्टर बनर्जी के अलावा एक्टर अंशुमन झा, रिद्धि डोगरा और परेश पाहुजा शामिल थे. बता दें, लकड़बग्घा और कुत्ते, एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली हैं. इस बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर अंशुमन ने कहा कि “वैसे तो लकड़बग्घा कुत्ते से कई गुनाह होशियार होता है और उसका एक वार ही सामने वाले के लिए काफी होता है लेकिन मैं चाहता हूं कि कुत्ते की टीम हमारी फिल्म देखे और हम सब कुत्ते देखे.”

आगे अंशुमन झा ने बताया कि, मैं नवाजुद्दीन शाह का बहुत बड़ा फैन हूं. साल 2002 में मैने पृथ्वी थिएटर में पहला नाटक किया था. इस दौरान मैंने नवाजुद्दीन के कई थिएटर में बैक स्टेज हिस्सा भी लिया था. ऐसे में उनकी फिल्म कुत्ते को हमारी पूरी टीम फर्स्ट डे और फर्स्ट शो में देखना पसंद करेगी. इस दौरान लकड़बग्घा को जनुअरी 13 को रिलीज करने का एक और कारण देते हुए उन्होंने कहा कि “वैसे भी किसी पठान ने कहा है कि 25 जनुअरी से मौसम बिगडने वाला है.”


वहीं फिल्म लकड़बग्घा में अपने कैरेक्टर पर बात करते हुए अंशुमन कहते हैं कि, फिल्म में मैं अर्जुन बख्शी का किरदार अदा कर रहा हूं, अर्जुन एक पशुप्रेमी है. जोकि कुत्तों से बहुत प्यार करता है. बतौर अंशुमन, मेरा पर्सनल लाइफ में भी कुत्तों से काफी लगाव है. मैंने भी घर में कुत्ते पाल रखे हैं. कई बार शूटिंग के कारण मैं घर देर से पहुंचता हूं. मगर इसके बावजूद भी मैं अपने कुत्तों के साथ काफी टाइम स्पेंड कर लेता हूं.

इसके अलावा अपनी वेजिटेरियन लाइफस्टाइल को हाईलाइट करते हुए अंशुमन बताते हैं कि, फिल्म लकड़बग्घा देखने के बाद शायद कई लोग नॉनवेज खाना बंद कर दें. मैं ब्राह्मण होने के कारण नॉन वेज बुल्कुल नहीं खाता हूं. वहीं पिछले तीन साल से मछली खाना छोड़कर मैं पूरी तरह से शाकाहारी हो गया हूं. मुझे लगता है कि हम सभी को नॉन वेज अवॉयड करके जानवरों का भी सम्मान करना चाहिए.

इसके अलावा अंशुमन झा ने मीडिया से अपने बचपन की कहानियां भी शेयर की हैं. बतौर अंशुमन, मैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला हूं. बचपन में मुझे एक सिक्योरिटी गार्ड ने लकड़बग्घे का बच्चा पकड़ाते हुए कहा कि इसे पालोगे. मैंने उसे पाल लिया. मगर एक दिन उस लकड़बग्घे ने किसी बच्चे के गले पर हमला कर दिया. जिसके बाद मुझे उस लकड़बग्घे को जंगल में छोड़कर आना पड़ा. उसी कहानी से मुझे लकड़बग्घा फिल्म बनाने का आइडिया आया. जो मैंने बाद में विक्टर से साझा किया. इस फिल्म को बनाने के पीछे का मकसद यही है कि अगर आप जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे तो वो भी आपको हार्म नहीं करेंगे.

Share:

राहुल गाँधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के समर्थन में उतर आए चंपत राय

Wed Jan 4 , 2023
अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव (General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) चंपत राय (Champat Rai) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s ‘Bharat Jodo Yatra’) के समर्थन में उतर आए (Came Out in Support of) । राय ने कहा, यह प्रशंसा की बात है कि एक युवक इतनी ठंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved