• img-fluid

    ऑनलाइन ऐप से कर्जा लेने वाले एक और युवक को जान देना पड़ी

  • May 09, 2024

    इंदौर। ऑनलाइन ऐप (online app) से कर्जा (loan) लेने वाले कई लोग शहर में ऐप वालों की प्रताडऩा के चलते जान दे चुके हैं। एक युवक (young man) को भी ऐसे ही प्रताडि़त किया गया तो उसे भी जान देना (commit suicide) पड़ी।


    द्वारकापुरी के रहने वाले 31 साल के भारत पिता राजू को जहर खाने के चलते दोस्त इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। राजू क्लाथ मार्केट में नौकरी करता था। दोस्त ने बताया कि बजाज, आईडीएफसी और क्रेडिट बी जैसे कई ऑनलाइन ऐप वालों से उसने लोन लिया था। वह किस्तें भी भर रहा था, लेकिन ऐप वाले बार-बार आकर उसे मोहल्ले में बदनाम कर जाते थे। फोन पर भी उसे धमकियां दी जाती थीं, जिसके चलते भारत ने जहर खा लिया। भारत की शादी नहीं हुई थी। इससे पहले भी शहर में एक दर्जन से अधिक लोग लोन वालों की प्रताडऩा का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं। इस प्रकार का लोन देने वाले आगे आकर मोबाइल फोन पर लोगों से संपर्क कर उन्हें बिना कागजात के लोन देते हैं और फिर अधिक ब्याज लगाकर लोन भरने के लिए धमकाते हैं। कई बार तो रिश्तेदारों को फोन लगकर भी लोन लेने वाले को बदनाम करने का प्रयास किया जाता है।

    Share:

    एयरपोर्ट पर मार्ग संकेतक लगाने पर खर्च होंगे 1.62 करोड़

    Thu May 9 , 2024
    इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर नए और पुराने टर्मिनल के रेनोवेशन का काम किया जा रहा है। इस काम के अंतर्गत दोनों एयरपोर्ट पर यात्रियों को मार्ग दिखाने के लिए नए मार्ग संकेतक भी लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन इस काम पर 1.62 लाख खर्च करने वाला है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने हाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved