20 दिन हो गए भारत वापस आए
इंदौर। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से विशेषज्ञ के मुताबिक कोई खतरा नहीं है और न ही इससे वैक्सीनेशन के प्रोग्राम पर कोई असर पड़ेगा। बावजूद इसके मीडिया ने जमकर सनसनी फैलाई। इंदौर में ब्रिटेन से लौटा जो दूसरा युवक पॉजिटिव मिला है, दरअसल वह यहीं पर संक्रमित हुआ, क्योंकि उसे ब्रिटेन से लौटे 20 दिन हो चुके हैं और कोरोना संक्रमण की साइकिल अधिकतम 14 दिन की रहती है। हालांकि एहतियात के तौर पर इस युवक को भी अलग रखा गया और उसका सैम्पल भी दिल्ली भिजवाया जाएगा। फिलहाल तो पूर्व में मिले युवक का सैम्पल भी कल तक दिल्ली नहीं गया था। ब्रिटेन से लौटे 100 से अधिक यात्रियों की तलाश कर उनके सैम्पल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जा रहे हैं। पूर्व में मिले एक युवक को तो सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में रखा गया है, वहीं दूसरे को भी वहीं आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों के ही स्ट्रेन जांच के सैम्पल एनसीडीएस दिल्ली भेजे जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved