इंदौर। आरोग्य रिटेल (Arogya Retail) की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर शहर के कई लोगों को ठग चुके ठगों पर धाखोधड़ी (Fraud on cheated thugs) का एक और मामला दर्ज हुआ है। हीरानगर थाने में सुषमा पति प्रदीप चौहान (Sushma husband Pradeep Chauhan) निवासी खजराना रोड ने रिपोर्ट लिखाई कि उसे आरोग्य मेडिकल की फ्रेंचाइजी (Medical’s Franchise) देने के नाम पर 35 लाख का चूना लगाया गया।
दरअसल मेसर्स ऑक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल प्रालि आरोग्य रिटेल के कर्ताधर्ता केपी सिंह उर्फ पुष्पेंद्रसिंह (Pushpendra Singh), रूपेंद्रसिंह (Rupendra Singh) और उवर्स ने महिला से संपर्क कर कहा था कि वे उसे आरोग्य रिटेल (Arogya Retail) की फ्रेंचाइजी दे सकते हैं। साथ ही झांसा दिया कि प्रोडक्ट बेचने में ढाई प्रतिशत कमीशन के साथ 25 माह का मुनाफा मिलेगा। सुषमा उनकी बातों में आ गई और रुपए दे बैठी। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी विजय नगर सहित शहर के कई थानों में इस तरह की धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved