वॉशिंगटन। पति-पत्नी के बीच अगर कोई तीसरी आ जाए तो उस घर में कलह होनी तय होती है. लेकिन अमेरिका(America) में एक महिला जानने वाले पति-पत्नी दोनों को प्यार कर बैठी. उसके प्यार को दोनों ने अपना लिया और अब एक पुरुष के साथ दोनों महिलाएं खुशी-खुशी एक ही घर साथ रह रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयार्क में रहने वाले 29 साल के Dr. Marty Cole की नर्स Rebecca Bono से मुलाकात हुई. जल्द ही दोनों करीब आ गए और उनकी अच्छी दोस्ती हो गई. दोनों इस रिलेशनशिप से खुश थे. एक दिन Rebecca Bono को टिंडर एप से पता चला कि डॉक्टर मार्टी की Natasha से रिलेशनशिप है और वे दोनों सगाई कर चुके हैं. इससे Rebecca Bono का दिल टूट गया लेकिन उसने सोचा कि एक बार Natasha से मिलकर देखा जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved