img-fluid

एक और युद्ध की आहट! एक देश ने ड्रोन से किया अटैक तो दूसरे ने उड़ा दिया रोड

October 15, 2024

सियोल: दुनिया में इस समय दो जगहों पर युद्ध हो रहे हैं. एक इजरायल-ईरान युद्ध हो रहा है जिसमें हिजबुल्लाह से लेकर हमास तक शामिल हैं. वहीं दूसरा युद्ध रूस-यूक्रेन के बीच हो रहा है. इस बीच एक और पूराने दुश्मन देश आपस में भिड़ गए हैं. यह है उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया. उत्तर कोरिया ने आक्रोश में उठाए कदम के तहत मंगलवार को सड़कों के उस उत्तरी हिस्से को नष्ट कर दिया है जो अब उपयोग में नहीं है और कभी उसे दक्षिण कोरिया से जोड़ता था.

उसने यह कदम उस दावे के बाद उठाया है कि दक्षिण कोरिया ने उसकी राजधानी प्योंगयांग पर ड्रोन उड़ाए थे जिसके बाद दोनों प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. सड़कों को ध्वस्त करना दक्षिण कोरिया की रूढ़िवादी सरकार के खिलाफ उत्तर कोरिया के बढ़ते गुस्से को दिखाता है. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के साथ संबंध खत्म करने का आह्वान किया है.


दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि सड़कों को विस्फोट के जरिये नष्ट करने के जवाब में दक्षिण कोरियाई सेना ने भी दक्षिणी सीमा पर गोलीबारी की है. उसने बयान में गोलीबारी पर विस्तृत जानकारी नहीं दी. अभी यह पता नहीं चला है कि क्या उत्तर कोरियाई ने इस गोलीबारी पर कोई जवाबी कार्रवाई की है. दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि वह अमेरिका के साथ अपनी तैयारी और निगरानी बढ़ा रही है.

दक्षिण कोरिया की सेना द्वारा उपलब्ध कराये गए एक वीडियो में पश्चिमी सीमावर्ती शहर केसोंग के समीप एक सड़क पर विस्फोट के कारण निकलता धुआं और उत्तर कोरिया के मलबे को हटाने के लिए ट्रकों तथा मशीनों को जाते हुए दिखाया गया है. एक अन्य वीडियो में कोरिया की पूर्वी सीमा के समीप एक तटीय सड़क से धुआं उठते हुए दिखायी दे रहा है.

Share:

अब सोशल मीडिया पर एक्टिव होगी BSP, हर जिले में खुलेगा IT सेल

Tue Oct 15 , 2024
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मिली करारी शोकास्ट के बाद अब बसपा ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अब तक सोशल मीडिया से दूर रहने वाली बसपा उत्तर प्रदेश के अलावा देश के सभी जिलों में अपना आईटी सेल बनाएगी. इसकी मॉनिटरिंग खुद पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved